फिल्म आदिपुरुष से नाखुश और आहत हुए लोगों के बवाल के बाद फिल्म सर्टिफिकेट्सन बोर्ड बहुत ज्यादा सतर्क हो गये है। वो एक एक फिल्म की ध्यान से काट छाँट कर रहे हैं जिससे भविश्य मे लोगों की आस्था को ठेस ना पहुंचे और।
फिल्म OMG 2 की रिलीज़ में 15 दिन से भी कम समय बाकी है। मगर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर ये फिल्म अब भी सेंसर बोर्ड के पास अटकी पड़ी है। पिछले दिनों खबर आई थी कि CBFC ने फिल्म में 20 कट्स लगाने के आदेश दिए थे। उन 20 कट्स के बावजूद फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया जा रहा था। जिसका मतलब है कि इसे बच्चे और परिवार के साथ जा कर नहीं देखा जा सकता। मेकर्स इससे बिल्कुल खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से फिल्म अपनी सोल को खो देगी। मेकर्स फिल्म की रिलीज को भी फ़िलहाल आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं।
आगे बढ़ सकती फिल्म की रिलीज
दरअसल, सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने 20 कट्स के बाद अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ को ए सर्टिफिकेट दिया है। यहां ए सर्टिफिकेट का मतलब ये है कि इस फिल्म को सिर्फ 18 से ज्यादा उम्र वाले लोग ही देख सकेंगे। यही कारण है कि फिल्म की रिली लेख टलने की खबरें सामने आ रही हैं। ईटाइम्स को सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है कि मेकर्स फिल्म में लगाए गए कट्स और ए सर्टिफिकेट से खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि फिल्म में दी गई सीख और सेक्स एजुकेशन हर उम्र के लोगों तक पहुंचनी चाहिए। सूत्र का कहना है, “निर्माताओं की राय है कि रिलीज की तारीख 11 अगस्त से आगे बढ़ा दी जाए क्योंकि वे रिवाइजिंग कमेटी द्वारा सुझाए गए बदलावों के खिलाफ लड़ना चाहते हैं और फिल्म का उचित प्रचार भी करना चाहते हैं।” याद दिला दें, इससे पहले ‘उड़ता पंजाब’ के निर्देशक अभिषेक चौबे ने रिवाइजिंग कमेटी द्वारा सुझाए गए कट्स के खिलाफ उच्च न्यायालय में कानूनी लड़ाई लड़ी थी। यूं तो केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म से 89 दृश्य हटाने की मांग की थी। लेकिन, अदालत ने महज एक दृश्य हटाने और डिस्क्लेमर के निर्देश के साथ इसकी रिलीज को मंजूरी दे दी थी।
महाकाल मंदिर के पुजारियों ने भी जतायी आपत्ति
फिल्म पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने 10 दिन में दूसरी बार आपत्ति जताई है। पुजारियों का कहना है कि फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया गया है। ऐसी फिल्म से महाकाल मंदिर में शूट किए गए सभी दृश्य को तत्काल हटा लेना चाहिए। फिल्म में अश्लीलता परोसने के साथ महाकाल मंदिर के शॉट दिखे तो देशभर में फिल्म निर्माता, निर्देशक और एक्टर अक्षय कुमार के खिलाफ प्रदर्शन होगा। FIR भी दर्ज कराई जाएगी।