हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां लखनऊ सुपर जायंट्स ने जबरदस्त फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर सभी को चौंका किया।
ऋषभ ने उठाया जोखिम
जब लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया तो fans हैरान ज़रूर हुए होंगे। हैदराबाद की हालिया बल्लेबाज़ी को देखते हुए ये एक बड़ा जोखिम था। लेकिन कप्तान ऋषभ पंत का ये फैसला सही साबित हुआ। अभिषेक शर्मा 6 और ईशान किशन 0 पर ही चलते बने। खतरनाक Travis Head (47) ने एक बार फिर तेज़ पारी खेली। मध्यक्रम में नीतीश कुमार रेड्डी (32), अनिकेत वर्मा (36) और Heinrich Klaasen (26) ने टीम को सम्भाला। अंत में Pat Cummins (18) के लगातार तीन छक्कों की मदद से टीम 190 तक पहुंच गई जो वैसे तो एक बड़ा स्कोर हैं लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी को ध्यान में रखते हुए कम महसूस हुआ।
गेंदबाज़ी में लखनऊ का दमखम
लखनऊ के गेंदबाज़ों में खास तौर पर शार्दुल ठाकुर की तारीफ करनी होगी जिन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट झटके जिनमें ताबड़तोड़ अभिषेक शर्मा और ईशान किशन के विकेट भी शमिल हैं। इसी कारण हैदराबाद इस बार 200 पार नहीं कर सकी। उनके अलावा रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह, प्रिंस यादव और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला।
लखनऊ की आक्रामक बल्लेबाज़ी
191 का पीछा करने उतरी लखनऊ को इस बार भी Mitchell Marsh (52) ने तेज़ शुरुआत दिलाई। बाद में Nicholas Pooran (70) ने एक बार फिर चौकों-छक्कों की बौछार लगाकर टीम को सुरक्षित स्थिति में पहुंचाया। कप्तान ऋषभ पंत (15) फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। आखिर में अब्दुल समद (22) और David Miller (13) टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे।
हैदराबाद की फीकी गेंदबाज़ी
हैदराबाद ने शुरुआती विकेट ज़रूर जल्दी लिए मगर इसे आगे बढ़ा न पाए। उनकी ओर से Pat Cummins ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट लिए। उनके अलावा Adam Zampa, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला।
क्या कहती हैं ये जीत?
इस जीत से लखनऊ को एक नया confidence ज़रूर मिला होगा। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं हैदराबाद के बल्लेबाज़ी में निरंतरता नहीं दिखाई दी और गेंदबाज़ी भी बहुत अच्छी नहीं दिखी। आने वाले मुकाबले जीतकर वो फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।