रूस में कुछ समय पहले एक विद्रोह की शुरुआत हुई जिसके पीछे नाम था वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन का, प्रिगोझिन कई दिनों से दिखाई नहीं दिए हैं। बगावत के बाद प्रिगोझिन बेलारूस पहुंचे थे लेकिन उसके वहां नहीं होने की खबर है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर वैगनर चीफ हैं कहां? रहस्य बना हुआ है। रूसी सैनिक उन्हे तलाश रहे हैं। जिसके लिए उनके ठिकानों और घर पर रेड भी मारी गई है। रेड के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए साथ ही सोने की छड़ें और बंदूकें मिलीं। एक फोटो में विशाल हथौड़ा देखा जा सकता है, जिस पर लिखा है ‘महत्वपूर्ण बातचीत में उपयोग के लिए।’ एक अन्य तस्वीर से पता चलता है कि वैगनर चीफ को रूप बदलने में भी एक्सपर्ट है।
बेलारूस राष्ट्रपति लुकाशेंको ने प्रिगोझिन को मनाया था
खबर है कि प्रिगोझिन को बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको ने बातचीत के लिए आमंत्रित किया दोनों के बीच बात भी हुई और कुछ मुद्दों को लेकर डील हुई। जिसके तुरंत बाद प्रिगोझिन ने अपने लड़ाकों को मॉस्को से वापस बुला लिया था और विरोध को रद्द कर दिया। उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं।
क्या पुतिन ने प्रिगोझिन को लगवा दिया ठिकाने
जब से प्रिगोझिन गायब हुआ तब ही से कुछ अफवाहों की एक हवा बनी की पुतिन ने शायद प्रिगोझिन को ठिकाने लगवा दिया। अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने भी प्रिगोझिन की जान को खतरा बताया था। यह भी कहा जा रहा है कि हो सकता है कि प्रिगोझिन के खिलाफ जो साजिश रची जा रही है, उसमें लुकाशेंको का भी हाथ हो। क्यूंकि पुतिन अपने दुश्मनों को भूलते नहीं हैं। और बदले के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। इन अफवाहों को सच मान लें तो प्रिगोझिन गायब नहीं बल्कि मारा जा चुका है।