बुदनी। जिस तरह कठिन काम के लिए हनुमान जी को याद किया जाता है,उसी तरह कांग्रेस ने भी सबसे कठिन लड़ाई के लिए हनुमान जी की मदद ली है। यह कठिन काम है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने चुनाव में दम दिखना। जीत हार का अंदाजा तो अभी नहीं लगाया जा सकता लेकिन कांग्रेस के हनुमान विक्रम मस्ताल का चर्चा जोरों पर है। वो अपनी टीवी सीरियल वाली छवी के जरीए ही विक्रम लोगों के दिल में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस के इस हनुमान को एक बेहद स्टाइलिश रूप भी है। सोशल मीडिया पर विक्रम की कई स्टाइलिश तस्वीरें देखी जा सकती हैं। चुनाव प्रचार करने वाली उनकी गाड़ी में हनुमान और भगवान राम के भजन बजते रहते हैं। गाड़ी पर जो फ्लैक्स लगा है उसमें हनुमान जी की गदा लिए तस्वीर है। भजन के बीच में ही आवाज सुनाई देती है ‘आपके अपने विक्रम मस्ताल शर्मा, जिन्हें आप हनुमान जी के नाम से भी जानते हैं। इस बार कांग्रेस प्रत्याशी हैं। ये बुदनी विधानसभा की तस्वीर बदलने आए हैं।
शिवराज की उम्मीदवारी से ज्यादा विक्रम की बात
‘ सीहोर जिले के बुदनी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मुकाबला कांग्रेस इसी तरह कर रही है। बुदनी की चर्चा इस बार शिवराज की उम्मीदवारी से ज्यादा कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल की वजह से हो रही है। मस्ताल टीवी सीरियल रामायण में हनुमानजी का किरदार निभा चुके हैं। इस बार कांग्रेस ने मस्ताल को उतारकर चुनाव में हुनमानजी की एंट्री करा दी। इधर, समाजवादी पार्टी ने भी स्वामी वैराग्यनंद उर्फ मिर्ची बाबा को मैदान में उतारकर चुनाव में ट्विस्ट लाने की कोशिश की है। मुख्यमंत्री रहते बुदनी से चौथा चुनाव लड़ रहे शिवराज के सामने इस बार भी चुनौती नजर नहीं आ रही है। वे प्रदेश में दौरे कर रहे हैं। विक्रम मस्ताल रोजाना एक घंटे पूजा करने के बाद प्रचार करने निकलते हैं। उनके रियल लाइफ के प्रचार में भी रील लाइफ की झलक है। विक्रम मस्ताल अपनी हनुमान की इमेज को भी भुनाने से नहीं चूकते। भाषण में लोगों को इसकी याद दिलाते हैं। शिवराज सिंह चौहान के 18 साल उनके निशाने पर रहते हैं। कहते हैं- युवाओं को रोजगार के मौके नहीं मिल रहे, सकलनपुर मंदिर में चोरी हो जाती है, गौमाता सड़कों पर हैं, ऐसा लगता है अराजकता फैल गई है।
कॉलेज क्यों नहीं
विक्रम मस्ताल ने ग्रामीणों से कहा- बुदनी की जनता तीन बार से प्रदेश के मुख्यमंत्री को चुन रही है, यहां मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज क्यों नहीं है। यहां के बच्चे पढऩे बाहर क्यों जाते हैं। मरीज इलाज के लिए भोपाल क्यों जाते हैं। लोग उनकी बातों को सुनते हैं, कहते कुछ नहीं केवल सिर हिला देते हैं।मस्ताल ने कहा- कमलनाथ जी बोल चुके हैं कि शिवराज सिंह से बड़ा कलाकार कोई नहीं है। अगर वो फिल्म इंडस्ट्री में होते तो अमिताभ बच्चन से भी बड़े कलाकार होते। शिवराज कलाकारी ही कर रहे हैं। किसी भी मुद्दे का उनके पास जवाब नहीं है। विक्रम मस्ताल, सलकनपुर बांया गांव के रहने वाले हैं, इसलिए लोगों को इस आधार पर भी कनेक्ट करने की कोशिश कर रहे है।