मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के 8 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। फिर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भी घर से थोड़ी दूर जाकर फांसी के फंदे में लटक गया। हालांकि पुलिस अधिकारी ने बताया कि, घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी गांव पहुंचे हैं। साथ ही पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।
इन सभी लोगो को उतारा मौत के घाट
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की शादी 21 मई को हुई थी। उसने सबसे पहले पत्नी की हत्या की। उसके बाद 55 साल की मां को मारा। मां को मारने के बाद उसने 30 साल की भाभी और 35 साल के भाई का कत्ल किया। इनकी हत्या के बाद उसने 16 साल की बहन, 5 साल के भतीजे 4 और डेढ़ साल की भतीजी को भी मौत के घाट उतारा है।
क्या हो सकती है हत्या की वजह?
पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है, आखिर क्या वजह थी जिसकी वजह से इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा। इस हत्याकांड से ग्राम बोदल कछार में दहशत का माहौल बना है। ग्रामीण हत्याकांड को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। आरोपी मानसिक रूप से बीमार था और उसने सनक में परिवार के सभी सदस्यों का कत्ल किया है। हालांकि, पुलिस द्वारा अभी तक आरोपी को लेकर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक की टीम मौजूद हैं। यह हत्याकांड 28 मई की रात करीब 2 से 3 बजे के बीच की है।
मुख्यमंत्री ने दिये जांच के निर्देश
इस हत्याकांड पर कमलनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा है कि, ” छिन्दवाड़ा में एक आदिवासी परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर आरोपी द्वारा खुद भी फांसी लगाने की घटना बेहद दुखद है। मैं इस हृदयविदारक घटना से दुखी हूं। मध्यप्रदेश सरकार से पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर सच्चाई सामने लाने और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग करता हूं।”