खिलाड़ी मेडल जीत कर आते हैं तो फोटो खिंचाने और वाहवाही लूटने वाले नेताओं की भीड़ लग जाती है, लेकिन जिम्मेदारी निभाना हो तो वही नेता ढूंढे नहीं मिलते हैं।
मध्यप्रदेश के पांच पैरा-एथलीट खिलाड़ी तंगी से जूझ रहे हैं। बहरीन में चैंपियनशिप होना है। वहां जाने के लिए न तो पैसा है, न ही कोई दूसरा इंतजाम। 26 और 27 नवंबर को प्रतियोगिता होना है। हफ्ते भर से भी कम का समय बचा है। शर्मा सपना, पिंकी दुबे, भविष्य जैन, संजय रजक को अब तक सरकारी मदद का इंतजार है।
आर्थिक तंगी, उम्र ज्यादा
इन सभी खिलाडिय़ों की उम्र 35 से 40 के बीच की है। कोई और काम भी नहीं करते हैं। परिवार की माली हालत भी ठीक नहीं। मुख्यमंत्री मोहन यादव से सवाल पूछा जा रहा है। पिछले दिनों सीएम मोहन यादव ने सपना शर्मा को इनाम दिया था।
इस मामले में जब खेल मंत्री विश्वास सारंग से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि जांच करवाता हूं, कहां गड़बड़ हुई है। खिलाड़ी कलेक्टर सहित दूसरे अधिकारियों से मिल चुके हैं।
क्या कह रही खिलाड़ी सपना शर्मा
राज्य पैरा ओलिंपिक एसोसिएशन ने कुछ पैसे की हामी भरी है, लेकिन पूरा काम नहीं हो पा रहा है। खिलाड़ी सपना शर्मा ने कहा कि चैंपियनशिप में चार दिन बचे हैं। हमारे जाने का इंतजाम नहीं हुआ है। कई नेताओं से मिल लिए, लेकिन हाथ खाली हैं। अब तो लग रहा है कि चैंपियनशिप छूट जाएगी। ये सभी खिलाड़ी व्हील चेयर पर ताइक्वांडो की प्रेक्टिस करते हैं। बहरीन जाकर भारतीय टीम का चेहरा बनेंगे। इससे पहले भी प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल तक जीत चुके हैं। अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में जाने तक का भी इंतजाम नहीं हो रहा है।