महादेव सट्टेबाजी ऐप के को-फाउंडर रवि उप्पल को दुबई में दबोचने के बाद अब इस मामले में एक और खुलासा हुआ है। भारत के रेड कॉर्नर नोटिस के बाद UAE के अधिकारियों ने महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के ठिकाने पर ताला लगा दिया, और अब उम्मीद है की जल्द उन्हे गिरफ्तार कर भारत लाया जा सकता है। सौरभ चंद्राकर महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के दो मुख्य आरोपी मालिकों में से एक है। ऐप के मास्टरमाइंड और प्रमोटर सौरभ चंद्राकर का दुबई में पता लगा है।
दरअसल, भारत में छत्तीसगढ़ के साथ साथ और भी कई अलग-अलग राज्यों में महादेव बेटिंग ऐप के करीब 30 कॉल सेंटर खोले गए थे। इन कॉल सेंटर को बाकायदा एक चेन बनाकर बेहद शातिर तरीके से चलाया जा रहा था। सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के दो बेहद करीबी अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी की मदद से भरत में ऑपरेट कर रहा था। हर ब्रांच को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल फ्रेंचाइजी के रूप में बेचते थे।
इस मामले में 6000 करोड़ की मनी लॉड्रिंग करने का आरोप है। उप्पल को स्थानीय अधिकारियों ने दिसंबर की शुरुआत में दुबई में हिरासत में लिया था। उस समय, मनी लॉन्ड्रिंग रोधी एजेंसी ने कहा था कि अधिकारी उप्पल को भारत भेजने के लिए अरब देश से संपर्क कर रहे हैं। आपको बता दे की इस महादेव बेटिंग ऐप में रवि उप्पल न केवल सौरभ चंद्राकर का राइट हैंड है, बल्कि पार्टनर भी है। पूरे देश भर में इसके 1200 ब्रांच हैं और दावा किया जा रहा है कि हर महीने दोनों आरोपी की कमाई 90 करोड़ है। कहा जा रहा है कि महादेव ऐप को प्रमोट करने के लिए कई बड़े बिजनेसमैन और बॉलीवुड स्टार्स भी इनके संपर्क में थे।
महादेव बेटिंग ऐप एक ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया ऐप है। इस पर यूजर्स कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलते थे। इस ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी। आपको बता दे की इस अवैध सट्टे के नटवर्क के जरिए इस ऐप का जाल सबसे तेजी से और सबसे ज्यादा खाते अगर कही खुले हो तो वो छत्तीसगढ़ में खुले है।
कौन है सौरभ चंद्राकर तो आपको बता दे की कुछ साल पहले सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘जूस फैक्ट्री’ के नाम से जूस की दुकान चलाता था। आप सभी को बता ही होगा की रोड साइड जूस बेचने वाले की income ठीक थक होती है, लेकिन सौरभ चंद्राकर को कुछ बड़ा करना था, और अच्छा खासा पैसा कमान था। जिसके लिए उसने पहले अपनी जूस की दुकान को ही फैलाना शुरू किया। इतना ही नहीं बल्कि सौरभ चंद्राकर को जूस बेचने के साथ-साथ सट्टा खेलने की भी आदत थी। पहले वह ऑफलाइन सट्टा खेलता था। लेकिन कोरोना की वजह से ऑनलाइन सट्टा खेलने लगा। लॉकडाउन के दौरान उसने सट्टेबाजी ऐप बनाने का फैसला किया और रवि उप्पल उप्पल नामक शख्स के साथ महादेव बेटिंग ऐप को शुरू कर दिया।