बागेश्वर धाम से ओरछा यात्रा पर निकले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि वंदे मातरम् तो मस्जिद और मंदिर में गाया जाना चाहिये। इसी के बाद पता चलेगा कि कौन-कौन अपनी धरती और अपने देश से प्यार करता है।
मंत्री ने भी बाबा को सही ठहराया
एकता यात्रा पर निकले कथावाचक की बात को स्कूली शिक्षा मंत्री उदय प्रतापसिंह ने भी सही ठहराया है। कह रहे हैं कि राष्ट्र-गीत गाते हुए तो हमें गर्व महसूस होना चाहिये। जिस देश में रहते हैं, उसकी तारीफ में क्या हर्ज। मंदिर-मस्जिद तो ठीक है, मैदान, जंगल, जमीन, पानी, जहां भी हो, राष्ट्र-गीत गाया जाना चाहिये।
बीजेपी कांग्रेस के दिग्गज हुए यात्रा मे शामिल
धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा, मंत्री दिलीप अहिरवार तो थे ही, कांग्रेस विधायक जयवद्र्धनसिंह ने भी कदम-ताल किया है। विधायक अरविंद पटेरिया, ललिता यादव और राजेश शुक्ला भी दिखे हैं।