प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई है । जिस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की मेरा युवा भारत नाम की एक संस्था बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने मेरा युवा भारत की स्थापना को मंजूरी दे दी है। जिसमे platform पर भारत और विदेश के लाखों युवा एक साथ काम कर सकेंगे । आपको बता दे की “मेरा युवा भारत platform” भारत को और भी ज्यादा आत्मनिर्भर और शक्तिशाली बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है।
क्या है “मेरा युवा भारत platform”
मेरा युवा भारत platform युवाओं के लिए एक digital platform के रूप में बनाया जाएगा। जिसका उदेश्य आज की युवाओं में skill development करना है। इस के साथ ही “मेरा युवा भारत platform” को युवा विकास के लिए एक सरकारी मंच के रूप में भी तैयार किया जाएगा। यदि स्वास्थ, शिक्षा, स्वच्छता इन सब क्षेत्र में योगदान अगर किसी को देना होगा तो ये इस platform के लिए बड़ा सहारा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है की देश के करोड़ों युवा इससे जुड़ें और अपना योगदान दे ताकि अगले 25 साल में भारत एक विकसित भारत देश बन सके। साथ ही यह platform आज के समय में युवाओं को अच्छे अवसर तलाशने का एक बड़ा माध्यम बनेगा। जहां 15 से 29 वर्ष के युवा इस platform पर बहुत कुछ सीख पाएंगे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘मेरा युवा भारत’ मच को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को राष्ट्र को समर्पित करते हुए किया जाए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह फैसला देश में युवाओं की बड़ी आबादी को देखते हुए लिया गया है। जहां हमारे देश की आने वाली युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत है। इस platform को स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता इन सब क्षेत्र में योगदान देने के लिए युवाओं को तैयार किया जा रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा, “राष्ट्र सभी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमने भारत के वर्तमान और भविष्य पर ध्यान देते हुए ‘’मेरा भारत platform’’ को पेश किया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, और कहा की “केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आज ‘मेरा युवा भारत’ हमारी युवा शक्ति का एक समूह होगा जो भारत के विकास को एक नए भविष्य में बढ़ावा देगा। इसका उद्देश्य इस मंच के युवाओं का विकास करना है। इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरा हार्दिक आभार है।