बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही है। उत्तरप्रदेश में रामपुर की MP- MLA कोर्ट ने जयाप्रदा को फरार घोषित कर दिया है। जयाप्रदा को कोर्ट से 7 बार समन जारी हो चुके थे लेकिन वह किसी भी समन पर कोर्ट में पेश नहीं हुई। अब कोर्ट ने एक्ट्रेस को ढूंढ कर उन्हें 6 मार्च को अदालत में पेश करने के आदेश जारी किए हैं। कोर्ट ने यह कार्यवाही साल 2019 में हुए चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में कि गई थी। ऐसे में अब यूपी पुलिस जयाप्रदा की तलाश कर रही है। साथ ही उनके मुंबई और अन्य संभावित जगहों पर छापेमारी कर सकती है।
साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रहीं जयाप्रदा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के दो मामले दर्ज किए गए थे, जिनकी सुनवाई रामपुर की MP—MLA अदालत में हो रही है। अधिकारी ने बताया है कि, इन मामलों में MP—MLA अदालत ने कई बार समन जारी किया मगर वह हाजिर नहीं हुईं। अलग-अलग तारीखों पर उनके खिलाफ 7 बार गैर जमानती वारंट भी जारी किये गये लेकिन पुलिस उन्हें हाजिर नहीं कर सकी।
पुलिस ने अदालत में अपने जवाब में कहा कि, जयाप्रदा खुद को बचा रही हैं और उनके सभी मोबाइल नंबर भी बंद हैं। लेकिन अब उनकी गैर हाजिर रहने पर अदालत को सख्त रवैया अपनाना पड़ा । अदालत ने जयाप्रदा के खिलाफ धारा 82 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू करने के आदेश दिए है।
क्या होती है धारा 82 की कार्रवाई? CRPC की धारा 82 के तहत कोर्ट तब एक्शन लेता है, जब कोई अभियोग्यता या अभियुक्त कोर्ट में पेश नहीं होते हैं। ऐसे में हाजिरी सुनिश्चित कराए जाने के लिए कोर्ट की तरफ से CRPC की धारा 82 के तहत कार्रवाई की जाती है। जिसमें आरोपी को फरार घोषित किया जाता है। इसका मतलब है कि, जयाप्रदा फरार घोषित हो चुकी हैं।