मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को हर विभाग में पटखनी दी और 100 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाज़ों ने Rickelton और रोहित की बेहतरीन पारियों से रनों का अंबार लगाया, फिर गेंदबाज़ों ने कहर बरपाते हुए राजस्थान की बैटिंग लाइनअप को ध्वस्त कर दिया। इस जीत के साथ मुंबई ने Points Table में पहला स्थान हासिल कर लिया, वहीं राजस्थान का सफर इस Season के लिए समाप्त हो गया।
Rickelton-रोहित की धमाकेदार शुरुआत, सूर्यकुमार-हार्दिक की बढ़िया Finish
राजस्थान ने टॉस जीतकर राजस्थान गेंदबाज़ी का फैसला किया। इस मैच में मुंबई की Batting ने सबका दिल जीत लिया। Ryan Rickelton (61) और रोहित शर्मा (53) ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 116 रन बना दिए। Ryan और रोहित लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जो मुंबई के लिए अच्छा संकेत हैं। इनके आउट होने के बाद भी राजस्थान को राहत नहीं मिली। सूर्यकुमार यादव (48) और हार्दिक पंड्या (48) ने Momentum को बनाए रखा और मुंबई की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौकों-छक्कों की बरसात कर दी और मुंबई ने 20 overs में सिर्फ दो विकेट खोकर 217 रन का काफी बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
राजस्थान को फीकी गेंदबाज़ी
इस मैच में राजस्थान के गेंदबाज़ महंगे साबित हुए। कप्तान रियान पराग ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 2 overs में 12 रन देकर एक विकेट लिया। उनके अलावा Maheesh Theekshana ने एक विकेट लिया। अन्य कोई गेंदबाज़ न तो विकेट निकाल पाए और रन रोकने में भी नाकामयाब रहे।
राजस्थान की बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह बिखरी
218 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं थी। पिछले मैच में अपने शतक से सबका ध्यान खींचने वाले वैभव सूर्यवंशी इस मैच में 2 गेंद खेलकर 0 पर ही आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल (13) ने दो छक्के ज़रूर लगाए लेकिन ज़्यादा देर टिक नहीं पाए। नीतीश राणा भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और 9 रन पर ही चलते बने। रियान पराग (16) ने 3 चौके लगाए लेकिन वो भी अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए। ध्रुव जुरेल ने 11 रन बनाए, वहीं Shimron Hetmyer (0) खाता भी नहीं खोल सके। शुभम दुबे भी 15 रन ही बना सके। राजस्थान के बल्लेबाज़ Flop ही रहे। टीम की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे Jofra Archer, जिन्होंने 30 रन बनाए। अन्य सभी ने निराश ही किया। राजस्थान 16.1 overs में 117 रन पर ही ऑल आउट हो गई और मुंबई ने ये मैच 100 रन के बहुत बड़े अंतर से जीत लिया।
मुंबई की गेंदबाज़ों ने मचाया कहर
मुंबई की बल्लेबाज़ी के बाद गेंदबाज़ी भी शानदार रही। कर्ण शर्मा और Trent Boult ने 3-3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह को 2 वहीं दीपक चाहर और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला। Ryan Rickelton को उनकी बेहतरीन पारी के लिए Man of the Match चुना गया।
राजस्थान का Season खत्म, मुंबई ने दिखाई Champion वाली झलक
इस हार के साथ राजस्थान भी चेन्नई के बाद Playoffs की दौड़ से बाहर हो गई हैं। हालांकि इस Season में टीम ने कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन निर्णायक मौकों पर उन्हें जीत नहीं मिल सकी। उन्हें इस कमज़ोरी पर काम करना होगा। वहीं मुंबई पहले स्थान पर पहुंच चुकी हैं। अपने पुराने रंग में दिख रही मुंबई फिर एक बार Trophy की प्रबल दावेदार हैं, इसमें कोई शक नहीं हैं।