बीते दिन शुक्रवार 13 अक्टूबर को भारत मे National Cinema Day मनाया गया था। इस मौके पर कई लोगों ने सिनेमा घर जा कर फिल्मे देखी। हर जगह सुबह से लेकर देर रात तक के सभी शो हाउसफुल रहे। ऐसे में Multiplex Association of India (MAT) ने National Cinema Day को इतनी भारी सफलता दिलाने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया है।
99रू में दिखाई गई फिल्मे
National Cinema Day के खास अवसर पर सभी सिनेमा घरों मे मात्र 99 रु मे फिल्मे दिखाई गई थी। जिसमे PVR Inox, Cinepolis, और मिराज जैसे सिनेमा घरों के 4000 से ज्यादा बड़े परदे शामिल थे। हालाकि यह खास छूट केवल साधारण टिकटों के लिए ही थी।
MIA ने संज्ञा किये आँकड़े
Multiplex Association of India (MAI) ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि दूसरे National Cinema Day को देशभर के सिनेप्रेमियों ने खूब सराहा। इसके शो भी सुबह 6 बजे से ही शुरू हो गए थे। इसके साथ ही बड़े पर्दे पर फिल्मों का आनंद लेने के लिए सभी उम्र के लाखों फिल्म फैंस को एक साथ लाने में यह एक बड़ी सफलता थी। इस National Cinema Day को मनाते हुए लगभग 6 million से ज्यादा फिल्म दर्शक अपने आसपास के सिनेमा में आए।
इन फिल्मों को मिला लाभ
13 अक्टूबर को भारतीय सिनेमा घर मे कोई नई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई। ऐसे में पहले से ही सिनेमा घरों मे दिखाई जा रही फिल्मों को ही इसका फायदा मिला। फुकरे 3 मिशन रानीगंज, जवान, द वैक्सीन वार और गदर 2 जैसी फिल्मों की कमाई मे भारी उछाल देखने को मिला।