अभी हाल ही में हुए G20 समिट 2023 के समय देश का नाम India से Bharat बदलने को लेकर काफी चर्चा चल रही थी। और कहा गया था, की अब देश का नाम India की जगह ‘Bharat ‘ लिखा जाएगा। क्योंकी राष्ट्रपति ने G20 के invitation में India की जगह Bharat लिखकर भेजा। फिर G20 के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की nameplate पर भी ‘Bharat ‘ लिखा गया था। जिसके बाद से यह शब्द काफी चर्चा में था। इसी बात को लेकर चल रही Bharat और India के बहस के बीच NCERT ने बड़ा फैसला लिया है। ये फैसला किताबों में देश का नाम India से बदलकर Bharat करने को लेकर किया गया है। NCERT के इस बड़े फैसले के बाद अब छात्रों को किताबों में India की जगह Bharat शब्द पढ़ाया जाएगा।
NCERT के chairperson CI आइजैक ने कहा
National Council of Educational Research and Training कमिटी के chairperson CI आइजैक ने कहा कि ‘भारत युगों पुराना नाम है। Bharat नाम का सबसे पहले विष्णु पुराण जैसे प्राचीन ग्रंथों में मिला है जो 7,000 साल पुराना है। यही नहीं बल्कि Bharat नाम का प्रयोग कालिदास ने किया है,और यह एक सदियों पुराना नाम है जबकि India नाम बहुत बाद में Turks, Afghans,और Greeks के आक्रमण के बाद आया।’ आइजैक ने कहा, ‘India शब्द का प्रयोग आमतौर पर East India कंपनी की स्थापना पर और 1757 में Plassey के युद्ध के बाद से ही लिया जाने लगा लगा था। जिसके बाद Bharat को India नाम ‘अंग्रेजों ने दिया है।
IKS को सभी विषयों में पेश किया जाएगा
NCERT Courses में सभी subject में IKS यानि Indian Knowledge System को शामिल करना भी इस नए बदलाव का हिस्सा है।ताकि बच्चे अपने देश के बारे में भी जानकारी हासिल कर पाए। यह समिति उन 25 समितियों में से एक है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार इस courses को संशोधित करने के लिए केंद्रीय स्तर पर NCERT के साथ काम कर रही है।