मध्य प्रदेश के नीमच जिले के एक छात्रावास में दूषित भोजन खाने से कई छात्राओं के बीमार होने की खबर सामने आ रही है। मामला कस्तूरबा गांधी छात्रावास का है जहा खराब खाना खिला के बच्चियों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया गया है। छात्राओं को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जहा उनका इलाज जारी है।
क्या है पूरा मामला ?
सामने आई जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला नीमच के कस्तूरबा गांधी शासकीय बालिका छात्रावास का है। जहा सभी छात्राओं ने सुबह करीब 9:30 बजे खाना खाया था। जिसके बाद कुछ छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी और उनके पेट दर्द होने लगा और उल्टी की शिकायत भी होने लगी। जिसके बाद जल्दबाजी में सभी छात्राओं को एंबुलेंस से नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया और उनका उचार शुरू किया गया।
एसडीम पहुंची आस्पताल
मामले की जानकारी मिलते ही एसडीम ममता खेड़े सहित तमाम आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे। जहा उन्होंने सभी छात्राओं के इलाज की जानकारी ली और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए । वहीं छात्राओं के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। इस पूरे मामले पर जांच की फिलहाल जारी है।