मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस की सेल ने मीडिया हाउस NewsClick के ऑफिस और उससे जुड़े पत्रकारों के घरों पर छापेमारी की। न्यूज़ पोर्टल से जुड़े 30 से भी ज्यादा ठिकानों पर रेड की गई। खबरों की माने तो यह कार्रवाई NewsClick को चीन से फंडिंग मिलने के आरोपियों के मद्देनजर की गई है। मामला में UAPA और IPC की अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिनमे धारा 153A ( दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना ) और धारा 120B (अपराधिक साजिश) भी शामिल है।
जाने-माने पत्रकारों के घर हुई छापेमारी !
मामले में स्पेशल सेल ने देश के जाने-माने पत्रकारों के घरों पर रेड की है। जिनमें प्रमुख रूप से अभिसार शर्मा, प्रबीर पुरकायस्थ, संजय राजौरा, उर्मिला, भाषा सिंह, परंजोय गुहा ठाकुरता, ओनिंदो चक्रवर्ती और सोहेल हाशमी शामिल है। सभी पत्रकारों के NewsClick से जुड़े होने के कयास लगाए जा रहे है।
पत्रकारों ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
कई पत्रकारों ने खुद एक्स पर ट्वीट कर के उनके घरों में पढ़ रही रेड की जानकारी दी। अभिसार शर्मा ने ट्वीट कर लिखा “दिल्ली पुलिस सुबह मेरे घर पहुंची और मेरा लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया”। पत्रकार भाषा सिंह ने ट्वीट की मदद से जानकारी देते हुए लिखा – “यह मेरा लास्ट ट्वीट है दिल्ली पुलिस ने मेरा मोबाइल जब्त कर लिया है”। न्यूज क्लिक की जर्नलिस्ट अरित्री ट्वीट में कहा – “मेरे द्वारा की गई रिपोर्टिंग के बारे में पूछताछ की गई। यह UAPA मामले से जुड़ा है। ग्रेट टाइम टू बी जर्नो “।
New York Time ने जारी की थी रिपोर्ट
5 अगस्त 2023 को न्यूनतम टाइम्स ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। जिसमे NewsClick को फाइनेंस करने वाले नेविल राय सिंघम और और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच संबंध होने का दावा किया गया था। रिपोर्ट में NewsClick पर सिंघम से 38 करोड़ लेने और चीन के पक्ष में प्रायोजित खबरें चलाने का आरोप भी लगाया गया था।