अगर आप भी अक्सेर नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच सफर करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। क्योंकी अब इन दोनों शहरों को जोड़ने के लिए एक नया एक्सप्रेस वे बनाने का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। इस प्लानिंग की तैयारी एनएचएआई (NHAI) ने की है। फिलहाल अभी नोएडा अथॉरिटी को फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाकर देनी है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा को नए रास्ते से जोड़ने के दो ऑप्शन रखे गए हैं। इसमें पहला ऑप्शन है कि यमुना पुश्ता रोड के ऊपर से एलिवेटेड रोड बनाया जा सकता है। जो फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे में सेक्टर-168 के पास जुड़ेगी। यहीं पर एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने के लिए होगा। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक की तरफ हिंडन पार कर के आने वाली सड़क जो एक्सप्रेस-वे पर जुड़ेगी उसके लिए भी इंटरचेंज बनाया जाएगा। और उस सड़क की लंबाई करीब 25 किलोमीटर होगी जिसके निर्माण में लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है।
नोएडा अथॉरिटी के इंजीनियरिंग विभाग ने इस सड़क का प्रस्ताव तैयार करने पर काम शुरू कर दिया है। साथ ही इसे आगे काम शुरू करने के लिए आगे अधिकारियों से मंजूरी ली जाएगी। यह सड़क बन जाने से कालिंदीकुंज से दिल्ली की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सीधा इससे सेक्टर-168 तक पहुंच जाएगा। इसके बाद अगर गाजियाबाद की तरफ जाना है तो वाहन सीधे एफएनजी पकड़ कर निकल जाएंगे। यह निर्णय वाह के ट्रैफिक को देखते हुए किया गया है।
आखिर क्यों पड़ रही इसको बनाने की जरूरत
नोएडा से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। जेवर एयरपोर्ट और भविष्य में तैयार होने वाली फिल्म सिटी के शुरू होने से यहा और ज्यादा ट्रैफिक बढ़ जायगा। ऐसे में प्राधिकरण नोएडा से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए एक नया रुड तैयार करने का फैशला लिया था। इस योजन के लिए नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री कि अध्यक्षता में एक समिति गठित की जयगी।
इन जगह के लोगों होगा फायदा
डॉ. लोकेश एम. के अनुसार इस सड़क का सबसे ज्यादा फायदा नोएडा साउथ के इलाके के लोगो को होने वाला है। जिसमें सेक्टर-128, सेक्टर-135, सेक्टर-150, सेक्टर-151, सेक्टर-168, छपरौली, मंगरौली, याकूतपुर, झट्टा, बादली, सफीपुर, नंगला, नंगली, नंगली साकपुर मोमनाथल समेत ग्रेटर नोएडा के कई गांवों को फायदा पहुंचेगा।