लोकसभा चुनाव में प्रचार शुरू करने के दूसरे दिन ही पवन सिंह को झटका लगा है। भोजपुरी सुपरस्टार अभिनेता पवन सिंह पर आचार संहिता उलंघन करने के 5 मामले दर्ज किए गए है। मंगलवार को रोहतास जिले के काराकाट लोकसभा क्षेत्र में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने रोड शो किया था। उन पर आरोप है कि, रोड शो के दौरान आवश्यकता से अधिक वाहन का उन्होंने उपयोग किया था। जिसकी वजह से उनके खिलाफ यह कार्यवाही की गई है।
काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के रोड शो के लिए उन्हें केवल 5 चार पहिया वाहन की परमिशन मिली थी। लेकिन जब रोड शो निकलना शुरू हुआ तो उसमें करीब 20-25 गाड़ियां शामिल हो गई। इसके अलावा भारी मात्रा में बाइक भी रोड शो में शामिल हुई थी। पवन सिंह का यह रोड शो करीब 13 किलोमीटर लंबा था। उन्होंने अधिक वाहन का प्रयोग अपने रोड शो में किया। वहीं बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी अनिल बसाक का कहना है कि, राजपुर, काराकाट, बिक्रमगंज और संझौली थाने में पवन सिंह के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पिछले दिनों भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने सोशल मीडिया X पर यह पोस्ट कर सबको जानकारी दी थी कि, वह काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उसके बाद पहली बार मंगलवार को क्षेत्र के लोगों से मिलने के लिए रोड शो किया था। लेकिन इस दौरान काफी भीड़ उमड़ पड़ी।
पहले आसनसोल से भी टिकट मिला था
बीजेपी ने पवन सिंह को पहले पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। नाम वापस लेने के पीछे क्या वजह थी ? इस पर एक्टर ने कभी खुलकर बात नहीं की। लेकिन बुधवार को जब रिपब्लिक भारत के साथ बातचीत के दौरान जब ये सवाल दोहराया गया, तो पवन सिंह ने कहा कि,आसनसोल की बात हमलोग न करें तो ज्यादा बेहतर है। जो बीत गई सो बात गई। इस सीट को लेकर मेरी कुछ पर्सनल बात हैं जिसे मैं मीडिया में नहीं लाना चाहता हूं।