मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान मे भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंब का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य रूप से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए और सभा को संबोधित किया । बीजेपी ने महाकुंब मे दस लाख कार्यकर्ताओ के शामिल होने का दावा किया है । आपको बता दे की पिछले दो महीनों मे पीएम मोदी यह दूसरा मध्य प्रदेश दौरा है ।
‘मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी
कुछ ही दिननों मे प्रदेश मे विधानसभा चुनाव होने वाले है ऐसे मे पीएम मोदी ने इस महाकुंब मे अपनी अनोखी शैली मे कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए उनके मन में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जोश भरा दिया है। पीएम ने भाषण मे कहा – ‘मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी। जहां-जहां कांग्रेस गई, उस राज्य को बर्बाद कर दिया। कांग्रेस का ठेका अब अर्बन नक्सलियों के पास है।’
एक अक्टूबर को होगा बड़ा सफाई कार्यक्रम
पीएम ने कार्यकर्ताओ से आग्रह करते हुए कहा, ‘2 अक्टूबर को बापू की जयंती है। इससे पहले 1 अक्टूबर को स्वच्छता से जुड़ा कार्यक्रम पूरे देश में होने वाला है। मेरा आग्रह है कि आप सभी इस स्वच्छता के कार्यक्रम में जुड़िए। साथ ही जनता को ‘वोकल फॉर लोकल’ याद दिलाते हुए पीएम बोले ,त्योहारों में हमें ‘वोकल फॉर लोकल’ याद रखना है। खादी के कपड़े खरीदने हैं। जो गिफ्ट खरीदें, वो लोकल हो, भारत में बना हो, यह बात हमें कभी भी भूलनी नहीं है।’
मप्र को बताया भाजपा के विचारों और विज़न का केंद्र
पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश से निकले अनेक महान व्यक्तित्वों ने पार्टी को आज यहां तक पहुंचाया है। अनेक लोगों का तप और त्याग भाजपा के हर कार्यकर्ता को प्रेरित करता है, इसलिए मध्य प्रदेश सिर्फ भाजपा के विचार का नहीं बल्कि विकास के विजन का भी महत्वपूर्ण केंद्र है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
अपने भाषण में युवा और महिला मतदाताओं पर खास फोकस किया और विपक्षी दल कांग्रेस पर चुन-चुनकर प्रहार किए पीएम ने काँग्रेस की तुलना जंग लगे लोहे से की पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वो जंग लगा वह लोहा है जो बारिश में रखे रखे खत्म हो जाता है। कांग्रेस के पास भविष्य की सोच ही नहीं बची है। कांग्रेस जंग लगा हुआ वह लोहा है जो बारिश में रखे-रखे खत्म हो जाता है। साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा कि घमंडिया गठबंधन सनातन को खत्म करना चाहता है। कांग्रेस के जमीन से जुड़े नेता मुंह पर ताला लगाकर बैठ गए हैं। कांग्रेस पहले बर्बाद हुई, बैंक करप्ट हुई और अपना ठेका दूसरों को दे दिया है। कांग्रेस को अब कांग्रेस के नेता नहीं चला रहे। कांग्रेस अब कंपनी बन गई है। कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास है। कांग्रेस अब अर्बन नक्सलियों से चल रही है। इसलिए कांग्रेस जमीन पर भी खोखली हो रही है।