बहुत से लोग सुबह के समय में अपनी त्वचा का बहुत ख्याल रखते है,लेकिन रात के समय चेहरे पर ध्यान नहीं देती है। इसी गलती के कारण कई बार चेहरे पर पिंपल्स, दाने और बेजानपन दिखने लगता है। ऐसे में हमे खासतौर से रात के समय भी स्किन केयर पर ध्यान देना जरूरी होता है। रात में चेहरे को अच्छी तरह क्लीन करने के बाद नाइट क्रीम लगाकर सोना हमारी स्किन के लिए काफी फायदे मंद है। यदि आपके पास नाइट क्रीम नहीं है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां बताई जा रही हैं घर की ऐसी चीजें जिन्हें रात के समय लगा लिया जाए तो चेहरा चमकने लगेगा।
जानिए कौन सी हैं ये कमाल की चीजें।
दूध और केसर
बहुत से लोगों की स्किन काफी सेंसीटिव होती है, और नाजुक होती है। ऐसे में दूध और केसर चेहरे के लिए बेहतरीन साबित होते है। इन दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा एक्सफोलिएट भी होता है और इससे टैनिंग जैसी दिक्कतें दूर हो जाती हैं।
गुलाबजल
रात को सोते समय गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर लगाने के फायदे
1.त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है।
2.त्वचा की बनावट और टोन में सुधार करता है।
3.छिद्रों की उपस्थिति कम कर देता है।
4.चिड़चिड़ी त्वचा को शांत करता है।
5.त्वचा के रूखेपन और परतदारपन को रोकता है।
खीरे का रस
चेहरे के लिए खीरे का रस भी अच्छा होता है। खीरे के रस से चेहरे को ताजगी मिलती है, त्वचा पर नमी आती है और इससे त्वचा पर जमी डेड स्किन सेल्स भी हट जाती हैं। खीरे के रस में पुदीने का रस मिलाकर लगाया जाए तो इससे चेहरे पर होने वाले दाने धब्बे भी होना बंद हो जाते है ।
बादाम का तेल
रात के समय बादम का तेल लगाकर सोना भी काफी फायदेमंद है। खासकर ड्राई स्किन पर यह तेल कमाल का असर दिखाता है। बादाम के तेल से त्वचा को विटामिन ई के गुण मिलते हैं और इससे डैमेज स्किन भी रिपेयर होती है। बादाम के तेल को चेहरे पर लगाने से त्वचा और भी ज्यादा सॉफ्ट और क्लीन होती है।