राजस्थान के भीलवाड़ा से एक बार फिर से वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि यह हमला उस समय हुआ, जब ट्रेन जयपुर से उदयपुर जा रही थी। वंदे भारत ट्रेन पर हमले की यह तीसरी घटना है, जो 25 दिनों के अंदर हुई है। जानकारी के मुताबिक, भीलवाड़ा रेलवे चौकी प्रभारी महावीर खोईवाल ने बताया कि बुधवार शाम को 7 बजे के लगभग वंदे भारत ट्रेन रायला स्टेशन के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान किसी ने ट्रेन पर पत्थर फेंका जिससे एक बोगी की खिड़की का कांच टूट गया और यात्री घबरा गए और यात्रियों में दहशत फैल गई।
शाम 7 बजे की घटना
भीलवाड़ा रेलवे चौकी प्रभारी महावीर खोईवाल ने बताया कि बुधवार शाम को 7 बजे के लगभग वंदे भारत ट्रेन रायला स्टेशन के पास से गुजर रही थी । इसी दौरान किसी ने ट्रेन पर पत्थर फेंका जिससे एक बोगी की खिड़की का कांच टूट गया और यात्री घबरा गए । इसके बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। लोको पायलट ने ट्रेन को रोक कर जांच की और इसकी सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर को दी स्टेशन मास्टर की शिकायत के आधार पर अब पुलिस जांच कर रही है।
25 दिन में तीसरी घटना
रायला के स्टेशन मास्टर ने कहा कि उदयपुर से जयपुर के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन पर 25 दिन में यह हमले की तीसरी घटना है। इससे पहले चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा आते समय मंगरोप पर कुछ लोगों ने ट्रेन पर पत्थर मारा था। जिससे ट्रेन की खिड़की का कांच टूट गया था।यह मामला शांत हुआ ही नहीं था की, उसके 10 दिन बाद ही इसी ट्रैक पर लोहे के सरिये और पत्थर बिछा कर ट्रेन को पटरी से नीचे उतारने की कोशिश की गई थी। रायला रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर अंकित जोशी ने बताया कि जब ट्रेन रायला यार्ड में प्रवेश कर रही थी। तब वंदे भारत ट्रेन के गार्ड ने स्टेशन मास्टर रायला रोड को नोट कराया कि किसी ने पत्थर फेंक कर बोगी का कांच तोड़ा है। जिसके बाद हमने यह सूचना पुलिस को दी थी।