नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी मिशन 2024 में जीत के लिए इस बार युवाओं और महिलाओं पर बड़ा दांव लगा सकती है। यही नहीं, 70 साल से ऊपर वाले नेताओं को बाहर रखने की तैयारी में है। अगर ऐसा होता है तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर वी के सिंह जैसे बड़े नाम 24 के रेस से बाहर हो सकते हैं। बीजेपी लोकसभा चुनाव में अधिकतम सीटों पर लडऩे की तैयारी में है। सत्तारूढ़ दल ने 2019 में 437 सीटों पर चुनाव लड़ा था।
160 कैंडिडेट का होगा ऐलान
भगवा पार्टी इसबार वैसी सीटों पर खास प्लान बना रही है जहां वो कभी चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर पाई है। पार्टी जनवरी के अंत या फरवरी के पहले हफ्ते में 150-160 सीटों पर कैंडिडेट की घोषणा कर सकती है। पार्टी ने लगातार तीसरी बार जीत के लिए तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक फरवरी के दूसरे हफ्ते में आयोजित करने वाली है। इस बैठक के बाद वो अपने नेताओं के लिए अंतिम गाइडलाइन बनाएगी।
70 पार के नेताओं का कटेगा टिकट!
सूत्रों के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की इस महीने के आखिर में बैठक होगी। जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए पहली सूची का नाम फाइनल हो सकता है। एक सूत्र ने बताया कि पीएम ने युवाओं और महिलाओं को लेकर पहले ही संकेत दे चुके हैं। इसके लिए पार्टी 70 पार के नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। हालांकि, ऐसा करने में इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि किसी नेता को टिकट नहीं देने के कारण कोई नकारात्मक परिणाम न हो या उसका पार्टी पर कोई बुरा पड़े।
राजनाथ, वी के सिंह का क्या होगा?
17वीं लोकसभा में बीजेपी के 56 सांसद 70 के हैं या उससे अधिक उम्र के। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, वीके सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, श्रीपद नाइक, अर्जुन राम मेघवाल, गिरिराज सिंह, राजेंद्र अग्रवाल, रविशंकर प्रसाद, एस एस अहलूवालिया, पी पी चौधरी, संतोष गंगवार, राधामोहन सिंह और जगदंबिका पाल जैसे नेता 70 या उससे अधिक उम्र के हैं। हालांकि सूत्रों ने ये भी साफ किया कि अंडर 70 नेताओं का ये मतलब नहीं है कि सभी ‘सीनियर’ नेताओं को बाहर कर दिया जाएगा। इसके पीछे केवल उम्र ही पैमाना नहीं होगा। जो पार्टी के लिए योगदान देते हैं उन्हें इसबार भी मौका मिल सकता है। पार्टी को लोकसभा में अनुभवी नेताओं की भी जरूरत है। एक अन्य वरिष्ठ नेता ने बताया कि उम्र का पैमाना अपवाद के साथ नियम तो है ही।