सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने मरे हुए सिनेमा घरों वाले दौर मे मानो जान फूंक दी हो। जहां एक तरफ गदर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है, जवान भी आने वाले दिनों मे कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड जल्द तोड़ेगी। लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से परे बात की जाए तो दोनों फ़िल्मों के सिनेमाघरों से दर्शकों के जो दृश्य सामने आए है उससे सिनेमाघरों से प्रेम करने वालों ने एक लंबी राहत की साँस ली है। ये तो हुयी फ़िल्मों की बात लेकिन हिन्दी मे वो एक मशहूर वाक्य है ना कि ‘बदलाव प्रकृति का नियम है।’ तो एक और बड़ा बदलाव नजर आया है। हिंदी सिनेमा की जानकारी रखने वाले हर व्यक्ति को ये मालूम ही है कि एक्टर सनी देओल बी-टाउन पार्टीज़ में शामिल नहीं होते। वह ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ ही बिताना पसंद करते हैं। सनी कई बार ये स्वीकार भी कर चुके हैं कि उन्हें ज्यादा सोशल होना पसंद लेकिन गदर 2 के बाद ये बदलाव भी हमने होते हुए देखा जहां वो पार्टी का हिस्सा नहीं ब्लकि खुद होस्ट बने और उन्होंने भर के इंटरव्यूज भी दिए। उनकी सक्सेस पार्टी मे कयी दिग्गज ऐक्टर डायरेक्टर शामिल हुए लेकिन जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा हुयी वो थी शाहरुख खान और सनी देओल का गर्मजोशी के साथ मिलन। क्यूंकि इस वाक्ये से सभी वाकिफ है कि दोनों के बीच अच्छे संबंध नहीं थे। दोनों के बीच 16 साल से बातचीत बंद थी। सबको आधी अधूरी कहानियां मालूम है कि दोनों के बीच ये मनमुटाव फिल्म ‘डर’ से शुरू हुआ था लेकिन पूरी कहानी किसी को नहीं मालूम तो आइये जानते है कि क्या असल किस्सा क्या था।
ये था असल किस्सा
शाहरुख खान, जुही चावला और सनी देओल ने बॉलीवुड की सबसे बड़ी क्लासिक फिल्मों में से एक ‘डर’ दी, जो 1993 में रिलीज हुई थी। इसे यशराज ने डायरेक्ट किया था। रिलीज के बाद, शाहरुख अपने खलनायक अवतार के लिए मशहूर हो गए और सनी देओल पर वो भारी पड़ गए। सनी इस बात से खुश नहीं थे कि सनी के किरदार को उनके किरदार से ज्यादा ग्लोरिफाई किया गया था। सनी इसकी वजह से काफी अपसेट भी हुए थे।
फिल्म के क्लाइमेक्स से खुश नहीं थे सनी
सनी देओल बताते हैं कि वह फिल्म के क्लाइमेक्स से खुश नहीं थे। सनी देओल कहते हैं, ‘मेरा यश चोपड़ा से इस सीन को लेकर थोड़ा मतभेद था। मैं उन्हें समझाने का प्रयास कर रहा था कि मैं कमांडो ऑफिसर का किरदार निभा रहा हूं। मेरा कैरेक्टर एक्सपर्ट और फिर है, तो ये लड़का मुझे आसानी से कैसे पीट सकता है? अगर मैं इसे न देख रहा हूं तो भी ठीक हैं। अगर वो मुझे आंखों में आंखें डालकर पीटता है तो मैं कमाडो कैसे हो गया?’
डायरेक्टर ने सनी देओल की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया और जिसका नतीजा हुआ कि सनी देओल ने अपने जीन्स की जेब में हाथ डालकर उसे फाड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘बहुत जल्द मुझे गुस्सा आ गया, यहां तक मुझे ये पता ही नहीं चला कि मैंने अपनी जीन्स फाड़ दी है।’ इसके बाद दोनों ने करीब 16 साल तक आपस में बात नहीं की थी। सनी ने एक बार कहा था, ‘ऐसा नहीं है कि मैंने उनसे बात नहीं की। बस मैंने खुद को अलग कर लिया था और मैं आमतौर पर कम ही लोगों के साथ घुलता-मिलता हूं। इसलिए हमारी कभी मुलाकात नहीं हुई। तो बात करने की बात ही नहीं है।’
सनी ‘डर’ को मानते थे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती। यश चोपड़ा के साथ भी फिर नही किया काम
2001 में ‘गदर’ की सफलता के बाद सनी ने ‘डर’ को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताया था। “अगर मुझे अपना करियर दोबारा शुरू करना होता, तो मैं ‘डर’ नाम की गलती से बचता। फिल्म बनाना मेरे जीवन का सबसे बुरा अनुभव था। मैं जोड़-तोड़ और झूठ से तंग आ चुका था। उन्होंने आगे कहा, ”मैं यश चोपड़ा के साथ दोबारा कभी काम नहीं करूंगा। वह अपनी बात का पक्का आदमी नहीं है। मेरे पास उसके बारे में अच्छी यादें नहीं हैं, उसने उस पर मेरे विश्वास को धोखा दिया है।”
अब दोनों एक्टर के बीच सब ठीक
एक्टर ने कहा, ‘वो वक्त कुछ और था। सब जानते हैं कि जो नहीं होना चाहिए था, वो हुआ। थोड़ा सा बचपन था, थोड़ा समय अलग होता है। धीरे-धीरे सब चीजें समझ आने लगती है।’ ‘जब इतना वक्त गुजर जाता है तो चीजें बेहतर समझ आने लगती है।’ मैं उस वाक्य के बाद कई बार शाहरुख खान से मिला हूं। बातचीत भी हुई है। अभी भी शाहरुख खान ने उनकी फिल्म फैमिली के साथ देखी। उन्होंने कॉल किया और कहा कि फिल्म मे सब चीज काफी अच्छी थी। उन्होंने बधाइयां भी दी। गदर 2 की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान ने पहुंचकर सबकी बोलती बंद कर दी थी। यहां सनी देओल और शाहरुख खान एक दूसरे को गले लगाते और ढेर सारी बातें करते नजर आए थे।