दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ऐसा मुकाबला खेला गया, जिसने पुराने seasons की यादें ताज़ा कर दीं। रोमांच, उतार-चढ़ाव और आखिरी over का ड्रामा, सब कुछ इस मैच में था। चार साल बाद स्टेडियम में फिर से super over का शोर गूंजा और fans एक बार फिर क्रिकेट के असली thrill का मज़ा लेते दिखे।
खराब शुरुआत के बाद संभली दिल्ली
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। दिल्ली की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। Jake Fraser-McGurk 9 रन ही बना पाए, वहीं पिछले मैच के नायक रहे करुण नायर भी बिना खाता खोले रनआउट हो गए। 34 के स्कोर पर 2 विकेट गिर चुके थे। ऐसे मुश्किल वक्त पर अभिषेक पोरेल (49) और केएल राहुल (38) ने balanced बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। हालांकि अभिषेक एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गए। मध्यक्रम में कप्तान अक्षर पटेल ने तेज़ खेलते हुए 34 रन बनाए। उनके अलावा Tristan Stubbs (34) और आशुतोष शर्मा (15) का योगदान दिया। इन सभी पारियों की मदद से दिल्ली ने 20 overs में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए।
राजस्थान की गेंदबाज़ी
राजस्थान की ओर से Jofra Archer को सबसे ज़्यादा 2 विकेट मिले। इनके अलावा Wanindu Hasaranga और Maheesh Theekshana को एक-एक सफलता मिली। इनके अलावा अन्य कोई गेंदबाज़ विकेट हासिल नहीं कर सका।
यशस्वी-सैमसन ने राजस्थान को दिलाई तेज़ शुरुआत
189 के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को एक तगड़ी शुरुआत मिली। यशस्वी जायसवाल (51) और संजू सैमसन (31) ने पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। हालांकि राजस्थान को एक झटका भी लगा जब संजू सैमसन retired hurt होकर pavilion लौट गए। रियान पराग सिर्फ 8 रन ही बना सके। हालांकि इसके बाद नीतीश राणा (51) और ध्रुव जुरेल (26) ने बढ़िया बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। Shimron Hetmyer ने 15* रन का योगदान दिया। एक वक्त लग रहा था कि राजस्थान ये मैच जीत जाएगी। मगर Mitchell Starc के इरादे कुछ और ही थे। आखिरी over में 9 रन की ज़रूरत थी लेकिन Starc ने 8 रन देकर मैच को “super over” में पहुंचा दिया।
दिल्ली की गेंदबाज़ी
दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और Mitchell Starc को एक-एक सफलता मिली। अन्य गेंदबाज़ विकेट नहीं ले पाए।
“Super over” का रोमांच
राजस्थान ने super over में Hetmyer (6*) और पराग (4) की बदौलत 2 विकेट खोकर 10 रन बनाए। पराग और यशस्वी (0) रनआउट हुए। इस दौरान भी गेंदबाज़ी Starc के ही हाथों में थी, जिन्होंने फिर कमाल कर दिखाया।
11 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने केएल राहुल (7) और Tristan Stubbs (6) के एक-एक छक्के की मदद से मात्र 4 गेंदों में मैच खत्म कर जीत हासिल की। अंतिम over और super over में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए Mitchell Starc को “Man of the Match” चुना गया।
निष्कर्ष
दिल्ली इस season एक अलग ही रंग में नज़र आ रही है। उनकी playoffs की राह अब ज़्यादा दूर नहीं लगती। दूसरी तरफ, राजस्थान ने भले ही दमदार प्रदर्शन किया हो, लेकिन नतीजा उनके पक्ष में नहीं गया। अगर उन्हें टॉप-4 की रेस में बने रहना है, तो अब हर मैच जीतने की कोशिश करनी होगी। उनके पास वक्त बहुत ज़्यादा नहीं है और चुनौतियाँ भी काफी हैं।