तमिलनाडु के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। पिछले कई दिनों के बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हूए हैं। साथ ही कई इलाकों में भारी बारिश के बीच प्रशासन ने आज से स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पश्चिम क्षेत्रों के अलग –अलग इलाकों में भारी बारिश होने की बात कही है।और लोगों को घर में रहने की अपील कि है।
बारिश के कारण माउंटेन ट्रेन सेवा रद्द कर दी गई
दो- तीन दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण, नीलगिरि माउंटेन रेलवे लाइन पर लगभग पांच स्थानों पर भूस्खलन की सूचना मिली है जिसकी वजह से माउंटेन ट्रेन सेवा रद्द कर दी गई। कोटागिरी में भी भूस्खलन हुआ, जिससे जिससे आने जाने में लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा इसके साथ ही , आने जाने वाले रास्ते को कुन्नूर से मेट्टुपालयम की ओर मोड़ दिया गया। ।
चेन्नई, मदुरै और शिवगंगा में स्कूलों की छुट्टी
इसके पहले भी चार –पाँच दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को अपने काम पर जाने और स्कूली छात्रों का काफी परेशानियां हुई थी।जिसको देखते हुए प्रशासन ने चेन्नई, मदुरै और शिवगंगा आदि जगहों के स्कूलों और कार्यकालों में छुट्टियां घोषित कर दी थी।
कई जिलों में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार कल से इन जगहों पर लगातार बारिश हुई रही है। जिसमे,तेनकासी, थेनी, डिंडीगुल, मदुरै, विरुधुनगर, तिरुनेलवेली, शिवगंगा, रामनाथपुरम, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, तिरुवन्नामलाई, और तिरुवल्लूर जिलों में गरज के साथ बारिश हुई। यह मानसून पूरे राज्य में जारी है। इसके अलावा चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई है।