तमिलनाडु में हो रही लगातार तेज बारिश की वजह से कई जिलों में तेज बारिश और तूफान जैसे हालात बन रहे है। जिसकी वजह से तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई में आज से सभी स्कूल कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए है। और लोगों से घर में रहने की अपील की है। साथ ही मछुआरो को भी इस दौरान समुद्र में न जाने को कहा है। क्योंकी समुद्र इलाकों की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब होने की संभावना है। साथ ही चेन्नई और उसके आस-पास के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 1 से 4 दिसंबर तक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान ‘मिचांग’ में बदल जाने की संभावना है। जिसकी वजह से कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। साथ ही इससे पहले बुधवार को तमिलनाडु के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई थी, जिसकी वजह से चेन्नई के अलावा कई जिलों में अफरा तफरी मंची हुई है।
राज्य में भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री एम.के स्टार्लिन ने सभी अधिकारियों, मंत्रियों, विधायकों को बारिश प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वह के लोगों की मदद के लिए चेन्नई निगम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। ताकि लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर लो-प्रेशर एरिया बन रहा है, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में चक्रवाती तूफान आने की आशंका ज्यादा है।
मौसम विभाग नें तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेन्नई, चेंगलपट्टू, विल्लूपुरम, कुड्डालोर, मैयीलाडुथरई, नागपट्टिनम, तिरुवरुर, तंजावुर, पुदुकोट्टई, रामनाथपुरम और तूतुकुड़ी जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। जहाँ अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दि है।