चेन्नई से चलकर हजरत निजामुद्दीन जा रही तमिलनाडु संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में यात्रियों ने लाश के साथ सफर किया। वो भी नागपुर से झांसी तक करीब 600 किमी के लंबे सफर में लाश को देख यात्री दहशत में रहे। यात्रियों ने कई बार रेलवे अफसरों से लाश उतारने की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
दरअसल, तमिलनाडु संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एक जनरल कोच में यात्रियों को लाश के साथ सफर करना पड़ा। हैरान करने वाली बात ये थी कि ये कोई लोकल ट्रेन नहीं थी बल्कि इन यात्रियों ने लाश के साथ 600 किलोमीटर लंबा सफर तय किया, जिस दौरान यात्री डरे-सहमे बैठे रहे। यात्रियों का कहना है कि रास्ते में उन्होंने लाश को उतारने को लेकर रेलवे अफसरों से भी गुहार लगाई, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी।
ये ट्रेन चेन्नई से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली थी। 6 नवंबर को ये ट्रेन जब झांसी स्टेशन पहुंची तब GRP ने लाश को कोच से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना के बाद यात्रियों में काफी नाराजगी देखने को मिली। उनका कहना है कि लाश को नीचे उतारने में 10 घंटे से ज्यादा का समय लगा दिया गया जबकि ये काम पहले ही हो जाना चाहिए था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रेन में मिली लाश रामजीत यादव नामक व्यक्ति की है। बांदा जिले के कमसिन थाना क्षेत्र के रहने वाले 36 वर्षीय रामजीत यादव चेन्नई में टाइल्स लगाने का काम करते थे। बीमार होने के कारण वह अपने रिश्तेदार गोवर्धन के साथ Tamil Nadu Sampark Kranti Express के जनरल कोच में सवार होकर घर आ रहा था। गोवर्धन का कहना है कि, रविवार की रात ट्रेन जब नागपुर पहुंची तब रामजीत की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इससे पहले गोवर्धन कुछ कर पाते उससे पहले रामजीत चल बसे, गोवर्धन को रामजीत की मौत का पता तब लगा जब उन्होंने उनकी दिल की धड़कन चेक की, इसके बाद गोवर्धन ने तत्काल रेलवे हेल्पलाइन नंबर (139) पर फोन लगाया लेकिन फोन नहीं लगा।
गोवर्धन की मिन्नतों के बाद कुछ यात्रियों ने उनकी मदद की और रामजीत के शव को उठायाकर एक सीट पर रख दिया। इस दौरान पूरी रात कोच में सफर करने वाले यात्री परेशान और डरे सहमे रहे। सुबह जब ट्रेन भोपाल पहुंची तो यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे स्टाफ को दी, लेकिन वहां भी किसी ने नहीं सुनी जिसको लेकर हंगामा हुआ।
मामले में रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (झांसी) मनोज कुमार ने कहा कि जानकारी होने पर शव को झांसी रेलवे स्टेशन पर उतारा गया है। इसके बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का समय और कारण स्पष्ट होगा। कल हुई यह घटना ट्रेन नंबर 12651 की है। डायल 139 पर मदद मांगी गई थी। झांसी मंडल में जब ट्रेन आई तो डॉक्टर को बुलाया गया और परीक्षण कराया गया। परीक्षण के बाद शव को उतार लिया गया।