परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को हमेशा के शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आज दोनो लोग दिल्ली से उदयपुर पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट और उदयपुर एयरपोर्ट से कपल की कई तस्वीरें और वीडियोज़ सामने आए। शादी फंक्शन के लिए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने द लीला पैलेस के महाराजा और रॉयल सुइट बुक किया है।
गुरुद्वारे में अरदास के साथ ही आप नेता राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी की रस्में शुरू हुई।दोनों ने ही पिंक कलर के मैचिंग आउटफ़िट्स पहने थे। पंजाबी और सिख धर्म को माने वाले अरदास के साथ शादी की रस्मों की शुरुआत होती है। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की रस्मों की शुरुआत दिल्ली के गुरुद्वारे में अरदास के साथ हुई।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का एयरपोर्ट पर स्वागत
दोनों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर ही विशेष इंतजाम किए गए थे। एयरपोर्ट के Exit Gate पर रेड कार्पेट बिछाया हुआ नजर आया जिस पर चलकर वे दोनों बाहर निकले। इसके साथ ही आस-पास राघव-परिणीति वेडिंग वाले होडिंग्स भी लगाए हुए नजर आए। इस दौरान एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी व्यवस्था भी टाईट रही।
उदयपुर क्यों पहुंचे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा?
उदयपुर में 23 सितंबर से राघव और परिणीति की शादी की रस्में शुरू होगी। उदयपुर में कपल के स्वागत में बड़े-बड़े होर्डिंग्स नज़र आए। होर्डिंग पर कपल के लिए मैसेज लिखा था, ‘बधाई हो, उदयपुर में स्वागत है।’ बुधवार, 20 सिंतबर को गुरुद्वारे में अरदास के साथ परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स शुरू हुई। रात में राघव चड्ढा के दिल्ली आवास पर सूफ़ी नाइट का आयोजन किया गया था, जिसमें कपल ने जमकर डांस किया।
फैमिली वाले भी सब पहुंचे
क्रिकेटर हरभजन सिंह, प्रियंका चोपड़ा जोनस की मां मधू चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ समेत कई सेलेब्स सूफ़ी नाइट में पहुंचे थे। 13 मई को राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा ने सगाई की थी। सगाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे भी शामिल हुए थे।