पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन द्वारा देश में पहली बार ‘जायरोकॉप्टर’ के जरिए ‘हिमालय एयरसफारी’ शुरू की जाएगी। और ऐसा करने वाला भारत पहला देश बना है जो ‘जायरोकॉप्टर’ के जरिए पर्यटन को ‘एयरसफारी’ कराएगा। हालांकि उत्तराखंड पर्यटन विभाग के अनुसार,दी गई जानकारी में नई पहल के लिए शनिवार को हरिद्वार में ‘जायरोकॉप्टर’ की पहली परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक आयोजित की गयी थी। जिसमें हरिद्वार के जिलाधिकारी धीरज गरबियाल ने भी हिस्सा लिया था। यह उड़ान बैरागी कैंप से भरी गयी। विभाग का कहना है कि जायरोकॉप्टर के संचालन के लिए नागर विमानन महानिदेशालय से आवश्यक मंजूरी प्राप्त कर ली गयी थी।
इसके साथ ही हिमालय, पर्वतमाला, नदियों के दृश्य का आनंद ले सकते हैं। आपको बता दे की सिंगल सीटर एयरोकॉप्टर को दूसरे देश जर्मनी से खरीदा गया है। जहाँ शनिवार को हरिद्वार में जायरोकॉप्टर का ट्रायल किया गया। इस परीक्षण उड़ान का हिस्सा रहे उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर ने कहा कि जल्द ही ”जायरोकॉप्टर” के जरिए से राज्य के अलग-अलग पर्यटन स्थलों की हिमालय एयर सफारी योजना शुरू की जाएगी।
16 दिसंबर, 2023 को बैरागी कैंप, हरिद्वार से पहली जायरोकॉप्टर टेस्टिंग उड़ान के साथ राज्य के पर्यटन में एक नया अध्याय जुड़ गया। इसके माध्यम से पर्यटक हिमालयन एयरसफारी योजना के तहत यात्रा पर निकलेंगे। इससे पर्यटक आसमान में उड़ान भरेंगे और इसके अलावा राजसी हिमालय पर्वतमाला और शांत नदियों के हवाई नजारों का भी आनंद ले सकते है। उन्होंने बताया कि जर्मनी से खरीदे गए अत्याधुनिक ”जायरोकॉप्टर” का शुरुआत में संचालन जर्मन पॉयलट ही करेंगे।