IPL के एक और high-scoring मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स को शानदार अंदाज़ में 8 विकेट से हराया। यह मुकाबला high scoring तो रहा ही, साथ ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया, खासकर 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की ऐतिहासिक शतकीय पारी के कारण। आइए डालते हैं नज़र इस मुकाबले पर।
सुदर्शन-गिल ने गुजरात को दी दमदार शुरूआत
टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। हालांकि ये फैसला उनके खिलाफ ही साबित हुआ। साई सुदर्शन (39) और शुभमन गिल (84) ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़कर टीम के लिए मज़बूत नींव रखी। आगे चलकर Jos Buttler (50*) ने इस शानदार प्रदर्शन को जारी रखा और हर तरफ चौके-छक्के लगाए। वॉशिंगटन सुंदर (13) और राहुल तेवतिया (9) ही बना सके। शाहरूख खान 5 पर नाबाद रहे। गुजरात ने 20 overs में 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए।
राजस्थान का कमज़ोर प्रदर्शन
राजस्थान के गेंदबाज़ महंगे साबित हुए। Maheesh Theekshana ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए। Jofra Archer और संदीप शर्मा को एक-एक सफलता मिली। राजस्थान के गेंदबाज़ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।
वैभव सूर्यवंशी की ऐतिहासिक दस्तक
210 के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने बेहतरीन शुरूआत की। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (101) ने वो पारी खेली जिसके लिए क्रिकेट के इतिहास में उनका नाम दर्ज हो चुका हैं। वे IPL के सबसे युवा शतकवीर बन चुके हैं। यशस्वी जायसवाल (70) ने उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़कर टीम को पहले ही मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। नीतीश राणा (4) पहली गेंद पर चौका मारकर दूसरी गेंद पर आउट हो गए। अंत में यशस्वी रियान पराग (32) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाकर ही लौटे।
गुजरात की असफल गेंदबाज़ी
गुजरात की ओर से राशिद खान ही सबसे किफायती रहे। उन्होंने 4 overs में 25 रन देकर एक विकेट लिया। उनके अलावा प्रसिध कृष्णा को भी एक विकेट मिला। अन्य सभी गेंदबाज़ फेल और महंगे साबित हुए। वैभव सूर्यवंशी को उनकी शानदार पारी के लिए Man of the Match चुना गया।
राजस्थान की playoffs की उम्मीदें कायम
इस शानदार जीत से राजस्थान की playoffs की दौड़ में उम्मीदें बरकरार हैं। अब टीम के पास पहले से ज़्यादा आत्मविश्वास भी होगा। वहीं गुजरात के लिए यह हार ज्यादा मायने नहीं रखती, क्योंकि वे points table पहले से ही में मजबूत स्थिति में बने हुए हैं। बात करें वैभव की तो उनके रूप में राजस्थान को एक ऐसा खिलाड़ी मिला हैं जो सिर्फ इस टीम के लिए नहीं बल्कि आने वाले समय में भारत का नाम भी रोशन करेगा।