दुनिया भर में प्रत्येक स्टेडियम की अपनी आभा और महत्व है जिसे उस स्थान पर हुए कुछ प्रतिष्ठित मैचों के साथ-साथ याद किया जाता है। चाहे वह लंदन का लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड हो या मेलबर्न का एमसीजी, या यहां तक कि दक्षिण अफ्रीका का केप टाउन, ये स्थान वास्तविक क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में बसे हुए हैं। भारत मे स्थित चेपॉक स्टेडियम, कोलकाता का ईडन गार्डन, धर्मशाला या अहमदाबाद मे बना दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम हो, सबका अपना अपना मह्त्व है जो उस स्थान के कल्चर को भी जोड़ने के लिए जाने जाते है और सबका अपना मह्त्व है। अब इस लिस्ट मे एक और नाम जल्द जुड़ने वाला है। UPCA के अंतर्गत वाराणसी को एक स्टेडियम की सौगात मिलने वाली है। जिसके कॉन्सेप्ट फुटेज हाल ही मे सामने आए हैं। फुटेज सामने आते ही लोग इससे काफी पसंद कर रहे हैं क्यूंकि इसकी बनावट भगवान शिव की थीम को लेकर होगी। जो खुद मे एक अद्भुत बात है। PM मोदी 23 सितंबर को वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे।
स्टेडियम के डिजाइन की तस्वीरें हुयी वायरल
स्टेडियम के डिजाइन की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें इसका प्रवेश द्वार बेल-पत्र के आकार में है, जबकि स्टेडियम की छत अर्धचंद्र के आकार में बनी दिख रही है। इसमें वाराणसी के घाटों की सीढ़ियों जैसी दर्शक दीर्घा होगी और स्टेडियम में 30,000 दर्शकों की क्षमता और सात पिचें होंगी। राजातालाब क्षेत्र में रिंग रोड के पास स्थित, इसके दिसंबर 2025 तक तैयार होने की संभावना है। स्टेडियम के सामने बनने वाले मीडिया सेंटर का डिजाइन भगवान शिव के डमरू जैसा होगा। मैदान को रोशन करने वाली फ्लड लाइटें त्रिशूल के आकार की होंगी। पीएम मोदी के आगामी दौरे पर बनारस के लोगों को 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात मिलने वाली है। जिसमें सबसे खास होगा 325 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम।
शिलान्यास कार्यक्रम मे कयी दिग्गज होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। कानपुर और लखनऊ के बाद यह उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। समारोह में कपिल देव, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और सचिन तेंदुलकर सहित क्रिकेट के दिग्गजों के शामिल होने की संभावना है।
स्टेडियम के अलावा वाराणसी को अटल विद्यालयों की सौगात भी
क्रिकेट स्टेडियम के अलावा पीएम मोदी 1200 करोड़ की लागत से बने 16 अटल विद्यालयों की सौगात भी देंगे। बताया जा रहा है कि वाराणसी में शिलान्यास के मौके पर पीएम मोदी रोड शो भी कर सकते हैं।