कोलकाता की विश्वभारती यूनिवर्सिटी की तीन छात्राओं ने एक गेस्ट प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इन छात्राओं का आरोप है कि, यूनिवर्सिटी के गेस्ट प्रोफेसर ने सेमेस्टर परीक्षा में पास कराने के बदले में शारीरिक संबंध बनाने की मांग की है। इतना ही नहीं बल्कि प्रोफेसर ने छात्राओं के वॉट्सएप पर अश्लील मैसेज भी भेजे और कई बार उन्हें गलत तरीके से छूने की भी कोशिश की है।
प्रोफेसर का नाम अब्दुल्ला मोल्लाह है। तीनों छात्राएं इस यूनिवर्सिटी में उर्दू, फारसी और इस्लामिक स्टडी डिपार्टमेंट की छात्रा हैं। आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ छात्राओं ने 28 मार्च को शांतिनिकेतन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। छात्राओं का कहना है कि, उन्हें ने परीक्षा में फेल करने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद छात्राएं उसके खिलाफ सारे सबूत लेकर थाने पहुंचीं और थाने में प्रोफेसर द्वारा भेजे गए मैसेज दिखाए। इन संदेशों में उसने छात्राओं से अलग-अलग जगह मिलने और रात गुजारने जैसी बातें कही थी। हालांकि पुलिस इस मामले में साइबर विशेषज्ञों की भी मदद ले रही है। जिस आईपी एड्रेस से छात्राओं को मैसेज भेजे गए, उसकी भी जांच की जा रही है।
अभी मामले की जांच चल रही है। हालांकि, आरोपी प्रोफेसर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा ठहराने के लिए कहा, “मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता। मुझे फंसाया जा रहा है। व्हाट्सएप पर अगर किसी छात्र को मैसेज भेजा जाता है तो सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई के लिए होता है। मैं यहां पर इतने लंबे समय से पढ़ा रहा हूं, पहले कभी भी मेरे ऊपर इस तरह के आरोप नहीं लगे। मेरा किसी से कोई और रिश्ता नहीं है। ऐसे में “विश्वभारती के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि, अगर छात्राएं केंद्रीय विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) से संपर्क करती हैं, तो वह आरोपों पर गौर करेगी और उचित कार्रवाई करेगी।”
यह कोई पहला मौका नहीं है, जब विश्व भारती का नाम विवादों में आया है। इससे पहले भी नवंबर 2023 में यूनिवर्सिटी में एक शिलापट्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वाइस चांसलर का नाम लिख कर पट्टिका लगाई गई थी। जिस पर जमकर विवाद हुआ था।