God Of Cricket के नाम से मशहूर क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक Sachin Tendulkar के खेल की दुनिया दीवानी रही है। क्रिकेट को अपना सब कुछ समर्पित करने वाले लोग Sachin को अपना आदर्श मानते हैं। उन्हें हर कोई सम्मान देने की कोशिश करता है। इसी तरह का सम्मान उन्हें उनके घरेलू मैदान यानी मुंबई के Wankhede Stadium में भी दिया गया है। एक तरह से ये उनके और उनके फैंस के लिए गर्व का विषय है लेकिन इसके बावजूद इसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग चल रही है।
Wankhede में लगी Sachin Tendulkar की प्रतिमा
दरअसल, मुंबई के Wankhede Stadium में मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar की चमचमाती कांस्य प्रतिमा लगाई गई हैं। महाराष्ट्र के Chief Minister Eknath Shinde ने India और Sri Lanka के बीच होने वाले World Cup मुकाबले से एक दिन पहले यानी बुधवार को Sachin Tendulkar की इस भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर Sachin Tendulkar और उनका पूरा परिवार के अलावा Sports Minister Sanjay Bansode, Nationalist Congress Party President Sharad Pawar, BCCI Vice President Rajeev Shukla, BCCI Secretary Jay Shah, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के President Amol Kale, Secretary Ajinkya Naik समेत BCCI और MCA के पदाधिकारी उपस्थित रहे
Sachin Tendulkar के लिए ये गौरव का विषय इसलिए भी है क्योंकि 49 साल पुराने Wankhede Stadium में इससे पहले किसी भी क्रिकेट दिग्गज की प्रतिमा नहीं लगाई गई। Sachin पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिनकी प्रतिमा यहां लगी है। अहमदनगर के मूर्तिकार प्रमोद कांबले द्वारा बनाई गई प्रतिमा में Cricket Icon Sachin Tendulkar को उनके Trademark ‘Lofted Drive’ पोज़ में दिखाया गया है।
Sachin की प्रतिमा में लोगों को दिखे Steve Smith
इस प्रतिमा की तस्वीरें Social Media पर साझा की जा रही हैं। इसके साथ ही फैंस ने इस प्रतिमा को लेकर कुछ अजीब बात नोटिस की है। दरअसल, बहुत से फैंस को Sachin की प्रतिमा का चेहरा कहीं ना कहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Steve Smith से मिलता-जुलता लग रहा है। जिसके बाद Social Media पर प्रतिमा को लेकर बाते हो रही है की यह प्रतिमा Sachin की है या Smith की हैं। अब Social Media पर Sachin की इस प्रतिमा से जुड़े मीम्स भी बन रहे है।