मुंबई के Jio World Centre में WAVES Summit 2025 की शुरुआत हो चुकी हैं। भारत सरकार द्वारा आयोजित ये पहला World Audio Visual & Entertainment Summit हैं, जिसका मकसद देश के Media और Entertainment Industry के Potential को वैश्विक स्तर पर दर्शाना हैं। इसकी थीम हैं, “Connecting Creators, Connecting Countries।”
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार दिनों तक चलने वाली इस Summit का उद्घाटन किया और भारत की Orange Economy की संभावनाओं पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि ये Orange Economy के उदय का काल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का समय भारत में “Orange Economy” के उभरने का समय है। उन्होंने बताया कि ये Content, Creativity और Culture, इन तीन चीज़ों पर टिकी हैं। उन्होंने कहा कि भारत न सिर्फ कहानियों का एक बड़ा बाज़ार हैं, बल्कि Storytelling का एक Power भी हैं। उन्होंने Global Creators से भारत को अपने Content का Playground बनाने का निवेदन किया।
Summit में अब तक कई बड़ी हस्तियां भाग ले चुकी हैं , जिसमें मुकेश अंबानी, मोहनलाल, शाहरुख खान, रजनीकांत जैसे बड़े नाम शामिल हैं। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत को Media और Entertainment Industry का Global Hub बनने से कोई नहीं रोक सकता। अपने Content और Technology के दम पर भारत जल्द ही इस Industry पर राज करेगा।
Summit के दौरान सरकार ने Indian Creative Technology Institute (IICT) की स्थापना की घोषणा की। इसके अलावा 1 Billion US Dollars का Fund भी स्थापित किया जाएगा, Creators को आर्थिक मदद मिलेगी।
Summit में Globalization of Media, Technology और Creativity का संगम, Future Trends of Entertainment जैसे ज़रूरी विषयों पर चर्चा हुई। अलग अलग Speakers ने Cross Border Collaboration की संभावनाओं को उजागर किया और भारतीय सिनेमा, संगीत और संस्कृति की Soft Power की तरफ ध्यान दिलाया गया।