Women’s Premier League (WPL) का पहला मैच बड़ौदा के Kotambi Stadium में खेला गया, जिसमें पदार्पण मैच में ही कई रिकॉर्ड बन गए। Defending चैंपियन बेंगलुरु ने गुजरात को 6 विकेट से शिकस्त दी।
Beth Mooney और Ashleigh Gardner का जलवा!
बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। गुजरात की ओपनर Beth Mooney ने 56 रनों की कमाल की पारी खेली। लेकिन बेंगलुरु ने वापसी करते हुए Laura Wolvaardt (6) और Dayalan Hemalatha (4) के जल्दी विकेट झटके, जिसके बाद गुजरात मुश्किल में पड़ गई। कप्तान Ashleigh Gardner (79*) ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को संकट से बाहर निकाला। उन्हें Deandra Dottin (25) का भी साथ मिला जिसके बलबूते गुजरात ने 5 विकेट खोकर 201 रन बनाए।
बेंगलुरु की गेंदबाज़ी!
बेंगलुरु की ओर से Renuka Singh, मुकाबले की सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं, जिन्होंने 25 रन 2 विकेट झटके। उनके अलावा Kanika Ahuja, Prema Rawat और Georgia Wareham को एक-एक विकेट मिला।
बेंगलुरु की खराब शुरुआत!
इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत बेहद ही खराब रही। 14 के स्कोर पर ही दो बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट गए थे। मगर Ellyse Perry (57) और Raghvi Bisht (25) ने टीम को संभाला और स्कोर 100 तक ले गए। अंत में Richa Ghosh (64) और Kanika Ahuja (30) ने 93 रनों की नाबाद साझेदारी कर बेंगलुरु को जीत तक पहुंचाया।
गुजरात की महंगी गेंदबाज़ी!
गुजरात के सभी गेंदबाज़ महंगे साबित हुए। Ashleigh Gardner ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए, वहीं Sayali Satghare और Deandra Dottin को एक-एक विकेट मिला।
बने कई कीर्तिमान!
इस मैच में कुलमिलाकर 403 रन बने, जो WPL के अबतक के किसी भी मुकाबले में सबसे ज़्यादा हैं। इसके अलावा Ashleigh Gardner ने अपनी पारी में 8 छक्के जड़े। यह WPL में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा एक पारी में लगाए गए सबसे अधिक छक्के हैं। उम्मीद करते हैं कि इस पूरे सीज़न दर्शकों का खूब मनोरंजन होगा।