Delhi में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब पुरानी बसों को बहार निकाल ने का निर्णय लिया गया है। Delhi और NCR में एक नवंबर से सिर्फ clean fuel वाली बसें ही चलेंगी। साथ ही राजस्थान सरकार इस साल क्लीन फ्यूल की 590 बसें खरीद रहा है, और यूपी ने भी अगले तीन से चार साल में 955 BS-6 खरीदने की बात कही है। साथ ही राज्यों से पुरानी बसों को जल्द ही बहार कर दिया जाएगा।
बसों को दूसरे जिलों में भेजा जाएगा
NCR में सभी diesel बसों को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया है। अगले साल june तक Ghaziabad-NCR में चलने वाली सभी diesel बसें पूरी तरह से बंद हो जाएंगी। 1november से diesel बसों को Delhi में नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें BS-6 बस और CNG बस में बदला जाएगा। अगर Delhi और NCR में इन बसों पर रोक लगी तो इन्हें दूसरे जिलों में भेजा जाएगा। जहां वायु प्रदूषण कोई समस्या नहीं हो।
क्या है इन बसों की deadline
आपको बता दे की 1नवंबर से NCR से Delhi के लिए चलने वाली सभी बसें सिर्फ Electric, CNG या BS-6 की होंगी। दूसरी बात जून 2026 तक जो भी बस NCR से चलेगी या NCR में आएगी वह CNG या Electric, ही होनी चाहिए वरना NCR में नहीं आने दिया जायगा।साथ ही पूरी कोशिश की जाएगी की जून 2028 तक अधिक संख्या में सिर्फ इलेक्ट्रिक बसें ही चले।
Commission for Air Quality Management के अनुसार
CAQM के अनुसार प्रदूषण को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। Commission for Air Quality Management ने पुरानी बसों को अब बाहर करने का फैसला कर लिया है।साथ ही अब राज्यों को Electric और CNG बसों के लिए जून 2026 और जून 2028 तक का समय दिया गया है। CAQM ने Delhi के अलावा Haryana, Uttar Pradesh और Rajasthan के अधिकारियों को कहा है कि सर्दियों के दौरान transport sector प्रदूषण की बड़ी वजह है। DTC अधिकारियों के मुताबिक, एक अनुमान के तहत अभी Delhi में रोज 4000 से 5000 डीजल की बसें आती हैं जिससे Delhi में प्रदूषण बढ़ रहा है।