Vivo अपना एक नई सीरीज लेकर आ गया है और 28 को लॉन्च भी करने वाला है। अगर आप स्मार्टफोन में कैमरे का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो दरअसल चाइना की लोकप्रिय फोन कंपनी वीवो अपना धांसू स्मार्टफोन Vivo V29e लॉन्च करने वाली है। इस फोन में कमाल का डिजाइन और लुक देखने को मिलेगा। इस फोन के लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स और डिजाइन काफी खलबली मचा रहे हैं।
लॉन्च डेट
Vivo V29e मोबाइल 28 अगस्त को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। वीवो ने अपनी आधिकारिक साइट पर इसकी जानकारी दी है। साथ ही कंपनी ने इसके डिजाइन और कुछ खूबियों को भी ऑफिशियली शेयर किया है।
विशेष विवरण
आप को बता दे इस फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस अमोल्ड डिस्प्ले मिलेगी। वीवो का ये फोन सबसे स्लिमेस्ट कर्व्ड ऐजेस वाला होगा। इसमें 120hz की रिफ्रेश रेट के साथ 1300 निट्स की ब्राइटनेस होगी। इस फोन की थिकनेस 7.57mm होगी। ये अपने सेगमेंट का सबसे स्लिम फोन होने वाला है। यही वजह है इसकी काफी धूम मची हुई है।
कैमरा फ्यूचर्स
वीवो का ये फोन Qualcomm Snapdragon 695 SoC चिपसेट के साथ आने की संभावना है। इस फोन में कैमरे शौकीनों के लिए 64MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया जाएगा। इसमें सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलने का दावा किया जा रहा है।
अपेक्षित कीमत
बताया जा रहा है कि इस स्टाइलिश फोन को चलाने के लिए 5000nah की बैटरी के साथ 44W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा। ये फोन आर्टिस्टिक ब्लू और आर्टिस्टिक रेड कलर में आएगा। इस फोन में 8GB रैम के साथ 8GB की वर्चुअल रैम दी जाएगी, ऐसे में ये फोन 16GB रैम के साथ आएगा। इसमें 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। इस फोन में आई कैचिंग कलर चेंजिंग बैक पैनल मिलेगा। इस फोन को 25000 से 30000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसकी कीमत की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।