भारत जोड़ो यात्रा में रेपिस्ट को बचाने वाला…महिला नेता ने कांग्रेस छोड़ी
पग-पग देश नाप रहे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब जम्मू कश्मीर में दाखिल होने वाली है। इसकी आमद के पहले ही खींचतान शुरू हो गई है। कांग्रेस की महिला नेता और प्रवक्ता दीपिका पुष्कर नाथ ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इस बात से गुस्सा है कि पूर्व मंत्री लाल सिंह को क्यों भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनाया जा रहा है। दीपिका के मुताबिक लाल सिंह में 2018 में हुए कठुआ रेप केस के मुलजिम को बचाने की कोशिश की थी। सबूतों और गवाहों से छेड़छाड़ करने वालों में भी लाल सिंह शामिल थे। दीपिका ने उस मामले में खूब लड़ाई लड़ी थी । पेशे से वकील है और जिस बच्ची के साथ रेप हुआ था उसके माता-पिता को सुप्रीम कोर्ट जाने की सलाह उन्हीं नहीं दी थी। वो उस परिवार के साथ डटकर लड़ी थी।
ये कहा दीपिका ने
दीपिका ने ट्विटर पर लिखा कि उस शख्स को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल किया जा रहा है, जो कि मुलाजिमों का साथ देता है। भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आया था । 4 साल पहले रेपिस्ट को बचाने के लिए उसने प्रदेश भर में कोशिश की थी ।bअब मेरे पास कोई और विकल्प नहीं बचा है। मैं ऐसे शख्स के साथ पार्टी प्लेटफार्म साझा नहीं कर सकती। कांग्रेस छोड़ रही हूं।