कारोबारी गौतम अदाणी फिर मुश्किल में आ गए हैं। अमेरिका में धोखाधड़ी और रिश्वत का आरोप लगा है। सोलर एनर्जी से जुड़े इस मामले में भतीजे सागर अदाणी के खिलाफ भी शिकायत हुई है। 8 और लोगों का नाम फर्जीवाड़े में सामने आ रहा है। न्यू यार्क की फेडरल कोर्ट में सुनवाई के दौरान 250 मिलियन डॉलर यानी करीब 2100 करोड़ रुपए की रिश्वत की बात कही गई। अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक फर्म से जुड़े इस मामले में बवाल है। 24 अक्टूबर 2024 को यूएस की कोर्ट में दर्ज हुआ।
भतीजे सहित कई की शिकायत
भतीजे सागर अदाणी के अलावा विनीत एस जैन, रंजीत गुप्ता, साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रूपेश अग्रवाल पर आरोप है। यह भी कहा जा रहा है कि रिश्वत का पैसा जुटाने के लिए निवेशकों और बैंक से झूठ बोला गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक गौतम और सागर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ है। इस प्रोजेक्ट में अमेरिकी कारोबारियों का भी पैसा लगा था।
ये लगा है मुख्य आरोप
2020 से 2024 के बीच अदाणी समेत दूसरे मुलजिमों ने भारत सरकार के सोलर एनर्जी कांट्रेक्ट को हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को पैसा दिया या देने की तैयारी कर रहे थे। इस प्रोजेक्ट से बीस साल में करीब 17 हजार करोड़ रुपए मुनाफे का अनुमान था। पूरी मुहिम में अदाणी आगे नहीं आए। सागर और विनीत को ही चेहरा बना रखा था। सागर ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है। नौ साल से चाचा के साथ काम कर रहे हैं। 2023 तक कुछ बड़ा करने की तैयारी में थे। यह खबर आम होने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयर में फिर गिरावट है। कोर्ट में कहा गया कि इस मामले से जुड़े इमेल, मैसेज और दूसरे सबूत भी मिटाए गए।