भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को Champions Trophy से बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं। रविवार को खेले गए इस “Much Awaited Match” में भारत ने मेज़बान को 6 विकेट से पटखनी दे दी। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था।
पाकिस्तान की धीमी बल्लेबाज़ी!
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। टीम मैच में अधिकतर धीमा ही खेलते हुए नज़र आई। इमाम उल हक (10) और बाबर आज़म (23) ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। बाद में आए मोहम्मद रिज़वान (46) और साउद शकील (62) ने तीसरे विकेट के 104 रनों की उपयोगी साझेदारी की। अंत में ख़ुशदिल शाह ने 38 की अच्छी पारी खेली जिसके दम पर पाकिस्तान ने भारत के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा। अन्य कोई बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सका।
भारत की सधी हुई गेंदबाज़ी!
पूरे मैच में भारत ने सधी हुई गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए, उन्होंने 3 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या को 2, वहीं हर्षित राणा, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।
भारत ने की तेज़ शुरुआत!
पिछले मैच की ही तरह, इस बार भी भारत की तेज़ शुरुआत रही। रोहित शर्मा (20) बनाकर चलते बने। शुभमन गिल (46) और विराट कोहली (100*) ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। बाद में विराट ने श्रेयस अय्यर (56) के साथ तीसरे विकेट के 114 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम को जीत के मुहाने पर ला दिया। विराट ने विजयी चौका लगाकर अपने 51वें शतक को पूरा किया। वे इस समय वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
विपक्षी टीम की सामान्य गेंदबाज़ी!
पाकिस्तान अत्यंत साधारण गेंदबाज़ी करता हुआ दिखा। शाहीन शाह अफरीदी ने 2 तो ख़ुशदिल शाह और अबरार अहमद को 1-1 विकेट मिला। अपने बेहतरीन शतक के लिए विराट कोहली “Man of the Match” चुने गए।
आगे की स्थिति
इस जीत से भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय ही हो चुका हैं। बात करें मेजबान टीम की तो उनका टॉप 4 में पहुंचना भी असंभव ही प्रतीत हो रहा हैं और दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर करता हैं।