India Masters ने West Indies Masters को 6 विकेट से हराकर पहले International Masters League का खिताब अपने नाम किया। ये tournament 22 फरवरी से 16 मार्च तक चला जिसे रायपुर, नवी मुंबई और वडोदरा जैसे शहरों में खेला गया, जिसमें India, West Indies, Australia, South Africa, Sri Lanka और England के अपने समय के दिग्गज खिलाड़ियों ने भाग लिया था। अंतिम मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेला गया था।
West Indies के दिग्गज नाकाम
Final में West Indies Masters ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। मैच में पूरी टीम ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। William Perkins और अपने समय के महान खिलाड़ी और कप्तान Brian Lara भी सिर्फ 6 रन बनाकर ही चलते बने। केवल Dwayne Smith (45) और Lendl Simmons (57) ही कुछ कर सके और इन्हीं पारियों के बदौलत टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन बना सकी। Denesh Ramdin 12 पर नाबाद रहे।
भारतीय गेंदबाज़ों ने रोका
Vinay Kumar सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए जिन्होंने 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा Shahbaz Nadeem ने 2 और Pawan Negi व Stuart Binny को एक एक सफलता मिली। सभी गेंदबाज़ों ने मिलकर विरोधी टीम को ज़्यादा बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।
India Masters की मज़बूत शुरुआत
149 के औसत लक्ष्य का पीछा करने उतरी India Masters ने अच्छी शुरुआत की। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले Sachin Tendulkar (25) और Ambati Rayudu (74) ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। हालांकि नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन Ambati ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत के नज़दीक ले गए। आखिर में Yuvraj Singh (13) और Stuart Binny (16) ने टीम को जीत दिलाकर पहले ही सीज़न में खिताब अपने नाम किया।
विपक्षी टीम की सामान्य गेंदबाज़ी
West Indies Masters की ओर से Ashley Nurse ने 2 विकेट लिए। Tino Best और Sulieman Ben को एक एक विकेट मिला। अनुभवी Ravi Rampaul और Jerome Taylor एक भी बल्लेबाज़ को आउट नहीं कर सके। Ambati Rayudu “मैन ऑफ द मैच” चुने गए।
Tournament की अहमियत
इस tournament में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिससे fans को पुराने दिनों की याद आ गई और ये लिए उनके लिए मनोरंजन का एक शानदार अवसर भी था। इस League ने ये भी दिखाया की खेल खेलने की कोई उम्र नहीं होती है।