आज कल फ़िल्में, विवाद और बॉयकॉट का पर्याय सा बन गई है, लगभग हर अगली फिल्म मे लोग कुछ ना कुछ ऐसा ढूंढ लेते है जिससे वे किसी तरह नया विवाद शुरू कर बॉयकॉट के नारे लगा सकें। हां! बेशक कयी बार लोगों के वाजिब तर्क होते हैं। लेकिन बहुत बार बिना कोई ठोस वजह भी हमने ऐसा होते हुए कई बार देखा है। ये जबरन का बॉयकॉट कल्चर अच्छा सिनेमा बनाने और देखने वाले दोनों के लिए ही भी बहुत घातक है।
हाल ही मे रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। बीते दिन एनिमल फिल्म का प्री – टीजर रिलीज किया गया और रिलीज होते ही उस पर विवाद शुरू हो गया है। एक तबका रणबीर और एक्शन सिक्वेंस और बैकग्राउंड म्यूजिक की तारीफ कर रहा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इसे पसंद नहीं कर रहे हैं और उन्होंने रणबीर को ट्रोल करने का एक जरिया निकाल लिया है। उन्होंने इस प्री टीजर पर एक कोरियन फिल्म ओल्डब्वॉय से सिक्वेंस कॉपी करने का आरोप लगाया है। फैन्स संदीप रेड्डी वांगा पर फिल्म का सीन कॉपी करने को लेकर लगातार ट्रोल कर रहे हैं । कुछ ने तो बिना पूरा टीजर – ट्रेलर देखे ही पूरी फिल्म को कॉपी कहकर बैन करने की मांग कर ली… हमें तो डर है कहिं ‘हैस्टैग पेटा’ लिखकर इस बात पर भी प्रोटेस्ट ना चालू हो जाए कि इस फिल्म का टाइटल ‘एनिमल’ है और इस मे खून खराबा दिखाया जा रहा है। “वेट! क्या मैंने अभी-अभी ट्रोल स्पीसिस को एक आइडिया दे दिया है। खैर, हमने भी दोनों सीन देखे और हमारा मत है कि हां! बेशक दोनों सीन्स मे एक दूसरे की हल्की शेड है लेकिन इसे कॉपी कहना सरासर गलत होगा क्यूंकि दोनों सीन मे बहुत अलग सी चीज़े थी… हाँ! हम इसे इंस्पायरड जरूर कह सकते है। बाकी पूरा टीजर आने के बाद ही हमें डिसाइड करना चाहिए कि ये कॉपीड् था या नहीं। बहरहाल, आपको टीजर कॉपी लगा या नहीं हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं। साथ ही ये भी जरूर बताएँ कि क्या बॉयकॉट मूवमेंट अपने रास्ते से भटक कुछ भी बॉयकॉट करने लगा है।