जबलपुर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस का चुनावी शंखनाद हो गया है। इसी सिलसिले में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जबलपुर पहुंची। उन्होंने ब्राह्मणों के साथ ग्वारीघाट पर मां नर्मदा की पूजा आरती की। अपने भाषण की शुरुआत भी मां नर्मदा के जयकारे से ही की । कई वादे करके गई हैं। मध्य प्रदेश की जनता के साथ बीते डेढ़ दशक से हो रही ठगी को भी याद दिलाया है। यह भी बताया की हमारी अच्छी चलती सरकार को किस तरह धोखे और खरीद-फरोख्त से गिरा दिया गया। एक बार फिर फैसला जनता के हाथ में है। धोखे बाजो को सबक सिखाना है।
मध्यप्रदेश से किए पांच वादे
जबलपुर पहुंची प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश की जनता से 5 वादे किए हैं । पहला यह कि हर महीने महिलाओं को 1500 रु दिए जाएंगे। दूसरा यह कि गैस सिलेंडर 1000 का नहीं ₹500 का मिलेगा। तीसरा यह कि 100 यूनिट बिजली फ्री, 200 यूनिट हाफ होगी।चौथा ये की मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू होगी। पांचवा ये की कमलनाथ सरकार के वक्त शुरू हुई किसान करजा माफी योजना फिर शुरू की जाएगी।
प्रियंका बोलीं – मेरे परिवार ने देश के लिए खून दिया
प्रियंका ने कहा कि मैं किसी की आलोचना करने नहीं आई हूं । मैं यहां वोट मांगने नहीं आई हूं । मेरे परिवार के सदस्यों ने इस देश को बनाने के लिए खून दिया है । मैं जानती हूं कि निर्माण में कितना संघर्ष है। जानती हूं कि सत्ता भोगना कितना आसान है । जो मैं देख रही हूं ,चाहती हूं कि आप को भी दिखे । यह हमारे प्रचार की शुरुआत है। केंद्र की सरकार को 9 साल हो गए हैं। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को 18 साल हो गए हैं ।आपकी जरूरतों को नकारा जा रहा है। हमारे लिए हमारा धर्म सर्वोपरि है ।उसका मतलब यह नहीं कि पब्लिक को बहकाया जाए। पब्लिक के जज्बात को उभारकर वोट मांगे जाएं। अगर कोई नेता और दल ऐसा कर रहा है तो आप उसकी आदत बिगाड़ रहे हो। वह तो पहले से ही बिगड़े हुए हैं।
कमलनाथ का भाषण
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कि मैं गर्व से कहता हूं हिंदू हूं, लेकिन बेवकूफ नहीं हूं । अकेला हमारा देश है जहां इतने सारे धर्म जातियां हो समुदाय एक साथ रहते हैं । यही इस देश की खूबसूरती है। कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए लोगों में दरार डालना चाहते हैं। मध्यप्रदेश में जब 2018 में मेरी सरकार बनी तो मुझे भ्रष्टाचार में नंबर वन मध्यप्रदेश दिया गया था। हम उसे पटरी पर लाने लगे थे, लेकिन कुछ मौकापरस्तो से बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने खुद को बेच दिया। मैं भाषण बाजी ,ड्रामें और नाटक में भाजपा को नहीं हरा सकता ।लेकिन सच्चाई में हरा सकता हूं ।अब फैसला मध्य प्रदेश की जनता को करना है।