अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की 15 जून को गुजरात के कच्छ से टकरा ने की संभावना है। तेज हवाओं के साथ ही कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते गुजरात के 8 जिलो में पूरी तरह अलर्ट घोषित कर दिया हैं। केंद्र सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। इसके लिए केंद्रीय मंत्रियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है, और वो मौके पर मौजूद है। हर कोई इस आने वाले खतरे को लेकर डरा हुआ है, क्योंकि इस तूफान की आहट तबाही के निशान दिखाने लगे है। प्रभावित होने वाले इलाकों में अभी से बर्बादी की तस्वीरें सामने आने लगी है। तेज हवा के साथ बारिश में कहीं पेड़ धराशाई हो गए हैं, तो कहीं सारा आलम ताश के पतों की तरह बिखर गया है। इन दिनों चक्रवात बिपरजॉय भीषण तूफान में बदल चुका है।
तटीय इलाकों को खाली करा रहा प्रशासन
कर्नाटक के तटीय जिलों पर इस तूफान की दहशत छाई हुई है। कर्नाटक के करीब 73 गांव तूफान की चपेट में आने की संभावना है। इसके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में बिपरजॉय की दहशत से समंदर किनारे कर्फ्यू सा लगने लगा है। ये बिपरजॉय तूफान कहां-कहां तबाही मचाएगा अभी इस ओर सरकारों का ध्यान नहीं है। फिलहाल सरकार की पहली चिंता वहाँ के लोगों की जान को बचाने की है। इसलिए प्रशासन तटीय इलाकों को जल्द से जल्द खाली कराने में लगी हुई है।
द्वारकाधीश मंदिर बंद
मुंबई/अहमदाबाद। अरब सागर में आ रहे तूफान ‘बिपरजॉय का असर गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र पर पडऩे लगा है। राजस्थान में भी सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं। गुजरात के आठ जिलों में बारिश हो रही है। द्वारकाधीश मंदिर को आज सुबह से बंद कर दिया गया है। तूफान की रफ्तार बीती रात कमजोर पड़ जाने से मौसम विभाग और प्रशासन के अफसरों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन आज सुबह से तूफान की रफ्तार तेज हो गई है। अब तक चार-पांच किलोमीटर की रफ्तार से आगे बढ़ रहा तूफान अब छह किलोमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है। आज शाम को गुजरात में सौराष्ट्र के कच्छ तट से तूफान टकराएगा। भारतीय नौसेना के हंसा, शिकरा सहित चार जहाज को अलर्ट पर रखा गया है।
राजस्थान में बोट किनारे पर, लंगर डाला
तूफान का असर राजस्थान की झीलों पर पडऩे के मद्देनजर उदयपुर की झील में मोटर बोट और नावों को किनारे पर लाकर लंगर डाल दिया गया है, ताकि ज्यादा नुकसान न हो। केरल में तूफान के असर से बारिश शुरू हो गई है। आज सुबह से तेज बारिश हो रही है।
ग्वालियर समेत इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को भोपाल, मुरैना, रायसेन, गुना, भिंड ,ग्वालियर शिवपुरी, खरगोन, सीहोर, बुरहानपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा , खरगौन, सतना , दमोह,देवास, छतरपुर, सिवनी, कटनी, सागर और अनुपपुर में गरज चमक के साथ तेज हवा का अलर्ट है।
पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक
इस चक्रवात को लेकर पीएम मोदी ने खुद एक समीक्षा बैठक की थी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से फोन पर बात की और चक्रवात को लेकर जानकारी हासिल की, पीएम मोदी ने इस आपदा के हालात में केंद्र सरकार द्वारा सभी तरह की मदद देने का भरोसा जताया।
रेलवे ने रद्द कीं 67 ट्रेनें
पूर्वी मध्य अरब सागर से उठा ताकतवर चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ 36 घंटों तक और शक्तिशाली हो जाएगा। और यह उत्तर और उत्तर-पूर्व की तरफ आगे बढ़ेगा। इसलिए पश्चिम रेलवे द्वारा चक्रवात संभावित क्षेत्रों में किसी तरह की कोई दुर्घटना ना हो उससे बचने के लिए रेलवे ने 67 ट्रेनों के परिचालन को पूरी तरह से कैंसील करने का निर्णय लिया गया है।