अहमदाबाद। अरब सागर में आए तूफान बिपरजॉय का कहर बढ़ता जा रहा है। गुजरात में ज्यादा तबाही मचा रहा है। 800 से ज्यादा पेड़ गिर गए हैं । 500 घर चपेट में आ गए हैं । करीब 25 लोग घायल हुए हैं । चार लोगों की मौत हो गई है। इस तूफान का असर राजस्थान में भी शुरू हो गया है कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भी आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है।
राजस्थान में भी असर
बिपरजॉय का असर राजस्थान में शुरू हो गया है। बाड़मेर, सिरोही, पाली, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर में अंधड़ के साथ झमाझम बारिश हुई। जयपुर में भी गुरुवार शाम को बारिश हुई। जालौर, बाड़मेर में भारी बारिश और आंधी का ऑरेंज-अलर्ट जारी किया गया है। बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर में यलो-अलर्ट जारी किया गया है। माउंट आबू में स्कूल-कॉलेज दो दिन बंद कर दिए हैं। नक्की झील में बोट चलाने पर रोक लगा दी गई है। डबरा में निचली बस्तियों से लोगों को शिफ्ट किया गया है।
मध्यप्रदेश भी आएगा चपेट में !
गुजरात के कई इलाकों में भी मूसलधार शुरू हो गई है। अहमदाबाद और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है। भावनगर में खंभे गिरने से दो मौत और 22 घायल हुए हैं। मध्यप्रदेश के भी कई इलाकों में तूफान का असर शुरू हो गया है। भोपाल के कुछ इलाकों में देर रात तेज बारिश हुई है।