इंदौर। ”इस बार लहसुन की पैदावार कम हुई है। विदेश से आयात पर रोक है। लिहाजा, लहसुन का भाव आसमान छुएगा। अभी भाव 80 से 130 रुपए किलो चल रहा है। अगले कुछ दिन में 250 से 300 रुपए किलो तक पहुंच जाएगा।” इंदौर के व्यापारी मुकेश सोमानी का वीडियो आम हो रहा है।
छह महीने किसानों की चांदी
सोमानी का दावा है कि अगले छह महीने तक लहसुन की नई पैदावार नहीं होगी। जो माल था, उसमें से भी 60 फीसद बिक चुका है। बचे 40 फीसद में से 10 फीसद बीज के लिए रखा जाता है। अब 30 फीसद में छह महीने निकालना है। जुलाई से जनवरी तक का समय किसानों के लिए खूब मुनाफे वाला हो सकता है। व्यापारी ने वीडियो में यह भी बताया है कि कुल पैदावार का करीब 85 फीसद विदेश में होता है। बाकी के 15 फीसद में भी 5 फीसद हिस्सा मध्यप्रदेश का है। अगर किसानों ने ठीक से माल निकाला, तो इस बार मालामाल हो जाएंगे।
टमाटर 150 रुपए किलो
टमाटर के दाम आसमान छूते जा रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में टमाटर के भाव 140 रुपए किलो हैं, जो 150 रुपए तक जा सकते हैं। बारिश की वजह से उत्पादक सेंटर्स से टमाटर पहुंच नहीं पा रहा है, इसलिए भाव बढ़ते जा रहे हैं। एशिया की सबसे बड़ी दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर सोमवार को 120 रुपए किलो था। हलके दर्जे का टमाटर 60 रुपए था। खेरची बाजार में दिल्ली-एनसीआर में बेस्ट क्वालिटी का टमाटर 140 रुपए है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल में दाम 120 रुपए किलो चल रहे हैं।
मिर्ची के भी भाव 120 रुपए किलो
टमाटर के बाद अब हरी मिर्च के भी दाम बढ़े है। एक सप्तहा के पहले तक 25 से 30 रुपए किलो बिकने वाली हरी मिर्च की कीमत अचानक से 80 से 120 रुपए प्रति किलो तक पहुँच चुकी है। अभी मिर्ची दाम और भी बढ़ने की संभावना है।