ब्रिस्टल। लड़कों की एशेज में ऑस्ट्रेलिया भारी पड़ रही है, लेकिन लड़कियों में मुकाबला कड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट जीता, फिर इंग्लैंड ने टी-20 सीरिज… अब पहले वनडे में भी इंग्लैंड ने जीत हासिल कर ली। ब्रिस्टल में हुए मुकाबले में 2 विकेट से जीत दर्ज की। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। कप्तान एलिसा हिली 8 रन पर आउट हो गईं। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी अच्छी चली और स्कोर 263 तक पहुंच गया। बेथ मूनी ने 81, एलिसा पेरी ने 41, फोबे लिच फील्ड ने 34, जॉनसेन ने 30, मैग्रा ने 24 और गार्डनर ने 21 रन बनाए।
इंग्लैंड की भी शुरुआत खराब
262 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की भी शुरुआत बिगड़ गई। ओपनर डंकली 8 रन पर आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान नाइट (75) और बेउमोंट (47) की साझेदारी ने जीत का रास्ता खोल दिया। बाकी का काम सीवियर ब्रंट और व्याट ने कर दिया। इन दोनों के जाने के बाद आसान दिख रही जीत, मुश्किल हो गई। 8-10 के अंदर 3 विकेट गिर गए। दसवें नंबर पर आईं क्रैट क्रॉस ने मोर्चा संभाला और चार चौके लगा कर जीत दिला दी। कप्तान नाइट को मैन ऑफ द मैच चुना गया है। अगला मुकाबला साउथंपटन में रविवार को खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी वनडे टॉटन में मंगलवार को होगा।