ऐक्टर मोहम्मद फैसल हुसैन खान को आप सब ने फिल्म मेला मे देखा होगा ये आमिर खान के छोटे भाई है पिछले साल ये तब सुर्खियों मे आए थे जब इन्होंने ना सिर्फ अपने भाई आमिर ब्लकि पूरे परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि साल 2007-08 में फैसल ने अपने परिवार के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़ी थी। उनके भाई आमिर उन्हें दीमागी तौर पर बीमार बताते हुए उन्हें घर में कैद कर दिया था, जबकि उनका कहना था कि वह बिलकुल ठीक थे। उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें गलत दवाइयां दी जाती थी। बीच मे ये मुद्दा खत्म हो गया था लेकिन हाल मे मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल ‘भीष्म इंटरनेशनल’ ने फैसल खान का इंटरव्यू ड्रॉप किया है जिससे मुद्दे ने फिर आग पकड़ ली है।
मेला फिल्म के फ्लॉप से शुरू हुआ ये विवाद
फैजल आमिर के साथ फिल्म ‘मेला’ (2000) में नजर आए थे। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद फैजल इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल नहीं कर पाए। कहा जाता है कि इसकी वजह से वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे थे और एक दिन बिना बताए घर से भाग गए थे। हालांकि, कुछ दिनों बाद फैजल वापस लौट आए थे। लौटने के बाद उन्होंने अपने भाई आमिर पर कई आरोप लगाए थे।
2008 में एक इंटरव्यू में फैजल ने कहा था- “फ्रैंकली, मैं कभी बीमार हुआ ही नहीं था। जो कुछ भी मेरे बारे में कहा गया वह कयास पूर्ण और मेरे बड़े भाई और दूसरे फैमिली मेंबर्स द्वारा फैलाया गया था। फैजल के मुताबिक, आमिर और उनकी मां ने उनकी इच्छा के बगैर उनका इलाज कराना और उन्हें दवा देना शुरू कर दिया था।
फैसल केस जीते लेकिन, कोर्ट ने दी दवा लेने की सलाह
फैसल केस जीते भी। लेकिन बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने कहा कि उन्हें नियमित दवा की आवश्यकता है। सरकार द्वारा संचालित जेजे अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार, फैसल, जो एक समय अभिनेता थे सिजोफ्रेनिया-psychosis नाम की मेंटल कंडिशन से अफेकटेड हैं। फिर कुछ समय बाद दोनों को एक फैमिली फंक्शन मे गले लगते देखा गया तो मुद्दा खत्म हो गया कि अब दोनों के बीच सब ठीक है । मुकेश खन्ना ने फैसल का इंटरव्यू लिया जिससे मुद्दे ने फिर आग पकड़ ली है। लोग फिर से आमिर को ट्रोल कर रहें है कि उन्होंने छोटे भाई के साथ ठीक नहीं किया साथ ही फैसल की बातों से ये बात भी निकली की आमिर ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करते हुये पुलिस और डॉक्टर को अपने हिसाब से चलाया अब हमारा एक सवाल है कि अगर फैसल की ये बात सही है तो क्या उन अफसर और आमिर पर भ्रष्टाचार का केस नहीं चलना चाहिए।