सिराज बने गेंदबाजी के नये सरताज, रैंकिंग मे नंबर 1 पर पहुंचे
हैदराबाद की तंग गलियों से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने खिलाड़ी मोहम्मद सिराज पहली बार पुरुषों की वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने ट्रेंट बोल्ट और जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ अपनी जगह बनाई है। सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज मे 9 विकेट लिये थे, उसके बाद सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई सीरीज मे 11.20 की औसत से 5 विकेट चटकाए थे। दोनों सीरीज मे शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने 729 रेटिंग पॉइन्ट के साथ नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा कर लिया। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज ने टीम की गेंदबाजी की कमान अच्छे से सम्भाली है, पिछले 20 मैचों में 37 विकेट झटके हैं। सिराज जसप्रीत बुमराह सहित उन भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो रैंकिंग में कभी भी नंबर वन बने हो। सिराज के अलावा टॉप-10 में कोई भी इंडियन बॉलर नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया मे चमके थे सिराज।
सिराज का नाम याद आते ही याद आता है ऑस्ट्रेलिया का वो दौरा जिसमे भारत के कई प्रमुख खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गये थे और वो दौरा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर बहुत जरूरी सीरीज थी और उस सीरीज मे सिराज ने कई प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में, सिराज ने गेंद से अपनी चमक बिखेरी थी, 3 मैचों में 13 विकेट लेकर श्रृंखला मे भारत के शीर्ष विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे।
इंग्लैंड दौरे मे भी किया था कमाल।
सिराज ने इंग्लैंड की धरती पर भी ग़ज़ब का प्रदर्शन किया नये बॉल से स्विंग, सटीक लाइन लेंथ और आक्रमक गेंदबाजी से विकेट चटका कर अपना दब दबा बनाए रखा था। 2 मैचों मे 11 विकेट लेकर सिराज इंग्लैंड दौरे पर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।