WPL AUCTION : BCCI ने सजाई टीमों की दुकान, अडानी ने लगाये सबसे महंगे दाम।
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए टीमों की नीलामी 25 जनवरी को मुंबई मे संपन्न हुई। इस ऑक्शन से बीसीसीआई को रिकॉर्ड तोड़ कमाई हुई है, क्यूंकि नीलामी मे 30 से भी ज्यादा बड़ी कंपनियों ने भाग लेने के लिए डाक्यूमेंट लिये थे। हर डाक्यूमेंट का प्राइस 5 करोड़ था। हालांकि फाइनल ऑक्शन मे सिर्फ 17 टीमें शामिल हुईं, जिसमे अडानी और अंबानी ग्रुप जैसे बड़े नाम भी शामिल थे। अडानी ग्रुप ने 1289 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर अहमदाबाद टीम का मालिकाना हक हासिल कर लिया है।
BCCI की हुई जेब भारी। किसने किसे खरीदा?
WPL के पहले सीजन मे पांच टीमें मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ और दिल्ली होंगी। बीसीसीआई को पांचों टीमों से 4669.99 करोड़ रुपये मिले हैं। जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीटर के जरिये दी। इन टीमों के मालिकाना हक निम्नलिखित ग्रुप्स ने खरीदे।
1) अडानी स्पोर्ट्सलाइन PVT. LTD, अहमदाबाद, 1289 करोड़ रु
2) इंडियाविन स्पोर्ट्स PVT. LTD (रिलायंस ग्रुप), मुबंई, 912.99 करोड़ रु
3) रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स PVT. LTD, बेंगलुरु, 901 करोड़ रु
4) जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट PVT. LTD, दिल्ली, 810 करोड़ रु
5) कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स PVT. LTD, लखनऊ, 757 करोड़ रु
6 करोड़ होगी विनिंग प्राइस मनी
पहले सीजन में 22 मैच होने की संभावना है, जो 31 मार्च से एक अप्रैल तक हो सकते है। जो सम्भवतः मुंबई के मैदानों मे कराये जाएंगे। पहले सीजन की विनिंग प्राइस मनी 6 करोड़ होगी।