एक दौर था जब लोग naukri.com, shine.com, indeed.com जैसे प्लेटफार्म का यूज़ जॉब पोस्टिंग के लिए किया करते थे। लेकिन जब से लिंक्डइन मार्केट में आया है तब से पूरी तरह से माहौल बदल गया यहां लोग न सिर्फ जॉब पोस्टिंग करते हैं बल्कि एंपलॉयर और एंप्लॉय आपस में एक दूसरे से कॉन्टेक्ट भी कर सकते हैं,एक दूसरे से बात कर सकते है। व एक दूसरे से डाक्यूमेंट्स का आदान प्रदान भी कर सकते हैं। इसके अलावा लिंक्डइन को सोशल मीडिया की तरह यूज कर करके उस पर अपने विचार भी व्यक्त कर सकते हैं। लिंक्डइन के इतने सारे फीचर्स के चलते पहले से चली आ रही कई सारी वेबसाइटों का ट्रैफिक लिंक्डइन की तरफ मूव कर गया और कई सारे यूजर्स ने जॉब के लिए LinkedIn को चुना। अब ट्विटर इस फीचर को लेकर सामने आया है तो ऐसा लग रहा है जैसे अब लिंक्डइन को काफी सारी चुनौतियों का सामना करना पड़े। एलन मस्क ने कहा है कि वह चीन के वीचैट ऐप (We Chat) से बेहद प्रभावित हैं और एक्स (X) को एक ऐसा ऐप बनाना चाहते हैं जिससे लगभग हर काम किया जा सके।
तैयार हुआ सोशल मीडिया कंपनी x में नया फीचर
एलन मस्क के अपनी सोशल मीडिया कंपनी X में एक नया फीचर लेकर आने वाले हैं। ट्विटर के मालिक एलन मस्क नें हाल ही में पत्रकारों से कमाई करने के जरिए को लेकर जिक्र किया था। और अब बहुत जल्द अपने प्लेटफार्म पर जॉब पोस्टिंग करने के फीचर को लेकर आने वाले हैं। इसके जरिए जॉब पोस्टिंग के लिए एक बीटा वर्जन लॉन्च किया गया है। इस फीचर के जरिए अब हर कोई कंपनियां अपनी आवश्यकताओं के आधार पर यहां नौकरी के लिए पोस्ट कर सकेंगें। एलन मस्क का यह कदम सीधे लिंक्डइन (LinkedIn) इंडीड (Indeed) और नौकरी डॉट कॉम (naukri.com) जैसी तमाम साइटों को सीधा टक्कर देगी।
ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़
एलन मस्क ने अपनी सोशल मीडिया कंपनी एक्स के नए फीचर की घोषणा कर दी है जिसके बाद से ही कई लोगों ने इस पर मीम्स बनाना शुरू कर दिया है। तो वहीं कुछ लोग एलन मस्क के इस कदम की सराहना भी करते हुय नजर आरहे है। जहां जॉन एटनबरो नाम के एक यूजर के मीम को काफी लोग के द्वारा पसंद किया जारहा है। यूजर ने अपने मीम में WWE के मशहूर रेसलर अंडरटेकर को (X) लिंक्डइन को दूसरे पहलवान के तौर पर दिखाया है। जिसमे मीम को देखकर ऐसा लग रहा है मानो एक्स अब लिंक्डइन को बहुत बढ़ी टकर देगा।